Jeevan Jyoti Insurance Scheme Scam : जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा घोटाला, मुर्दों को जिंदा बताकर हड़प लिए लाखों, ऐसे हुआ खुलासा

CG Express
Jeevan Jyoti Insurance Scheme Scam

Jeevan Jyoti Insurance Scheme Scam ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। योजना में मृत्यु पश्चात मिलने वाली बीमा राशि दो लाख रुपये लेने के लिए मृतकों को जिंदा बताकर बीमा का प्रीमियम भरा गया। इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम पर ठगी करने के लिए मृत्यु स्थल यानी जिले से लेकर प्रदेश तक बदल दिए गए। एजेंसियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इनके आधार पर सत्यापन कराकर बीमा कंपनियों से राशि ली गई है। मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों की भी साठगांठ सामने आई है। पूरे घोटाले की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू कर रही है। जिसने एक नेटवर्क का खुलासा किया है।

शुरुआती जांच में समाने आया है कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अभी तक 325 प्रकरण ओर एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 679 प्रकरणों कुल 1004 क्लेम प्रकरणों के दस्तावेज मिले है, जिनमें लगभग 20 करोड़ रुपये का भुगतान मिला है। शेष कंपनियों से जानकारी रिकार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान ईओडब्लू ने ग्वालियर, भिंड ओर मुरैना के पांच-पांच केसों को अपनी जांच में लिया है। जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

ईओडब्लू एसपी दिलीप सिंह तोमर के मुताबिक आरोपियों द्वारा जिनमें कुछ बीमा एजेंट हैं, वो पंचायत सचिव से मिलकर ऐसे व्यक्तियों की तलाश की, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनके परिजनों को बीमा राशि अथवा सरकार से सहायता के नाम पर मूल दस्तावेज प्राप्त किए। मृतक को जीवित दिखाकर उसका बैंक एकाउंट खोला। पुनः फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र तैयार कराकर बीमा क्लेम प्राप्त किया है। फिलहाल ईओडब्लू पुलिस ने गिरोह में जिग्नेश प्रजापति, दीपमाला मिश्रा, विवेक दुबे के नाम समाने आएं। लेकिन बहुत से नाम आने बाकी है।

Read More : Dhamtari Crime News : शादी का झांसा देकर सालों तक करता रहा रेप, पीड़िता से टीवी-फ्रिज खरीदने तक के लिए ऐंठ पैसे

इन जगहों पर हुआ फर्जीवाड़ा

Jeevan Jyoti Insurance Scheme Scam मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर में नदीम, इरशाद, नसीमा, सिमरन, कृष्णा शंखवार के जीवित रहते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र नगर निगम ग्वालियर से बनवाकर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से प्रत्येक प्रकरण में 2-2 लाख रूपये का बीमा क्लेम छलपूर्वक प्राप्त किया गया। वहीं मुरैना में अरुण कुशवाह, राजाबेटी, सीमाबाई, कल्याण महौर, सुनीताबाई की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी, उनको जीवित बताकर उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण कर उनका पुनः फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से प्रत्येक प्रकरण में 2-2 लाख का बीमा क्लेम निकाला दया। इसके अलावा भिंड में बलवीर सिंह राठौर, लक्ष्मण श्रीवास, शशी विमल, मंजूबाई, अरविंद उक्त व्यक्तियों में से 4 की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी, उनको जीवित बताकर बीमा का पैसा दो-दो लाख रुपए निकाला गया।

Share This Article