Chhattisgarh Politics News : अपनी ही सरकार पर BJYM के प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए सवाल, अब पार्टी ने थमाया नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

CG Express
Chhattisgarh Politics News

Chhattisgarh Politics News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने DMF (जिला खनिज फाउंडेशन) की राशि को लेकर अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें रवि ने पनी ही सरकार से DMF (जिला खनिज फाउंडेशन) की राशि गांव में भी देने की मांग की थी। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने उन्हें सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आपके द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। आपका यह कृत्य अनुशासानहीनता की श्रेणी में आता है। पार्टी ने कहा है कि इस नोटिस के सात दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों न आपके खिलाफ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की कार्यवाही की जाए।

Read More : Sachin Pilot Met Chaitanya Baghel : रायपुर सेंट्रल जेल में चैतन्य से मिले पायलट, बोले- कांग्रेस नहीं हटेगी पीछे, CM साय का पलटवार

वीडियो में रवि ने क्या कहा था?

Chhattisgarh Politics News बता दें कि रवि का वीडियो करीब 4 मिनट 19 सेकेंड का है। प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने हाथ जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ी में गीत गाया- ‘DMF के पैसा ला दे दो सरकार, उजड़ गे हमर गांव, गली खेत-खार। कंपनी अउ शहर सब्बो झन आगे बढ़ गे, गांव ह पिछड़ गे। क्षेत्र हा झेलत हे कंपनी-खदान के मार। न्याय करो साहेब, हे कर्णधार, DMF के पैसा ला दे दो सरकार’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब स्थानीय कांग्रेस नेता भी भाजपा के अन्य नेताओं पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने ये भी कहा कि DMF की राशि सभी जगह देनी चाहिए।

Chhattisgarh Politics News
Chhattisgarh Politics News
Share This Article