भोपालः मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इनमें IPS यांगचेन डोलकर भूटिया और IPS हितिका वसल का नाम शामिल है। जारी आदेश के अनुसार IPS यांगचेन डोलकर भूटिया को इंदौर देहात एसपी बनाया गया है। वहीं इंदौर देहात एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही IPS हितिका वसल को अब 15 वीं वाहिनी विसबल इंदौर भेजा गया है।
देखें सूची