Rahul Gandhi Slams Election Commission नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग की ओर से वोट चोरी किए जाने 100% पुख्ता सबूत उनके पास है। उन्होंने कहा कि हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे। यह पहला मौका नहीं है कि जब राहुल गांधी ने इस तरह के आरोप इलेक्शन कमीशन पर लगाए हो। कई और मुद्दों को लेकर उन्होंने इलेक्शन कमीशन को कटघरे में खड़े करने की कोशिश की है।
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने धोखाधड़ी को मंजूरी दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर चुनाव आयोग यह सोच रहा है कि वह बच जाएगा, तो यह उसकी भूल है, हम उसे नहीं छोड़ने वाले। राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने कर्नाटक की केवल एक लोकसभा सीट की जांच की और उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गईं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में 45, 50, 60, 65 साल के नए वोटर जुड़ गए हैं। यह सिर्फ एक सीट की बात है। कई सीटों में वोटर डिलीशन (नाम हटाना), नए वोटर जोड़ना, और अवैध तरीके से जोड़ने का काम चल रहा है। हम इन सबूतों को सामने लाएंगे। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप यह सोचते हैं कि आप बच जाओगे, तो आप गलत हो। हम आपके पीछे आने वाले हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राहुल ने एक्स ने कही ये बात
Rahul Gandhi Slams Election Commission अपने इस बयान की वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे – लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।