Raigarh Honda showroom theft: जूटमिल के होंडा शोरूम चोरी का खुलासा, 3.52 लाख रुपये व बाइक के साथ कर्मचारी गिरफ्तार

Umesh Sahu

Raigarh Honda showroom theft: रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित शारदा होंडा शोरूम में हुई 3.72 लाख रुपये की नकदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 3.52 लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कर्मचारी निकला चोर (Raigarh Honda showroom theft)

प्रार्थी पंकज अग्रवाल निवासी चैतन्य नगर ने 14 जुलाई को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात शोरूम से ऑफिस में रखी दिनभर की बिक्री की रकम लॉकर समेत चोरी हो गई है। पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्टाफ से पूछताछ में संदेह शोरूम के कर्मचारी दिनेश साहू पर गया, जो घटना (Raigarh Honda showroom theft) के बाद से लापता था और उसका मोबाइल भी बंद था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोतरलिया में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

चोरी का कबूलनामा और बरामदगी

पूछताछ में आरोपी दिनेश साहू (40 वर्ष) ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने चोरी की गई रकम में से कुछ खर्च कर दी है और शेष राशि लॉकर सहित घर के बाड़ी में छिपा दी थी। आरोपी के मेमोरेंडम पर पुलिस ने 3,52,240 रुपये नकद और चोरी (Raigarh Honda showroom theft) में प्रयुक्त हीरो होंडा सीडी डॉन बाइक (कीमत करीब 30 हजार रुपये) बरामद की है।

टीम को मिली सफलता

इस पूरे ऑपरेशन (Raigarh Honda showroom theft) में थाना प्रभारी प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू, सुशील यादव और नरेश रजक की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की तत्परता से यह मामला शीघ्र सुलझ सका और आरोपी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें :- Raigarh Shyam Mandir theft: रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर चोरी का बड़ा खुलासा, 27 लाख की चोरी में 6 आरोपी गिरफ्तार

Share This Article