IGKV BSc Agriculture admission 2025: IGKV : रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी कृषि महाविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर (ऑनर्स) कोर्स के लिए सीटें अब भी खाली हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के द्वितीय चरण की स्पॉट काउंसलिंग के बाद भी कुल 667 सीटें रिक्त हैं। अब इन सीटों पर 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
IGKV BSc Agriculture में ऑनलाइन आवेदन 26 तक
12वीं पास इच्छुक छात्र-छात्राएं 26 जुलाई की रात 11:30 बजे तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://igkv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समयसीमा के भीतर पंजीयन करने वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
सीटों का आंकड़ा (IGKV BSc Agriculture)
कुल सीटें: 2015
अब तक भरे गए प्रवेश: 1348
रिक्त सीटें: 667
स्पॉट काउंसलिंग और सीट कन्वर्जन प्रक्रिया
द्वितीय चरण की स्पॉट काउंसलिंग 22 से 23 जुलाई तक चली। इस दौरान दस्तावेज़ सत्यापन के बाद योग्य अभ्यर्थियों को ऑन-द-स्पॉट प्रवेश दिया गया।
25 जुलाई को सीट कन्वर्जन किया जाएगा, जिसमें रिक्त सीटों को अन्य श्रेणियों में बदला जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय रायपुर (IGKV BSc Agriculture) में उपस्थित होना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया की पूरी टाइमलाइन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई
फीस भुगतान में चूकने वालों को दूसरा मौका: 27 जुलाई
ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन: 28 और 29 जुलाई
मेरिट लिस्ट जारी: 30 जुलाई
सीट आवंटन और प्रवेश: 31 जुलाई से 2 अगस्त
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh minister nephew accident: तेज रफ्तार बाइक हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, नेताओं ने जताया शोक