Chhattisgarh minister nephew accident: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22) की बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। निखिल की तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक नवा रायपुर में डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। सूचना मिलते ही रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और मंत्री केदार कश्यप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
40 फीट दूर जा गिरा युवक (Chhattisgarh minister nephew accident)
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त निखिल अपने दोस्तों के साथ रायपुर से सत्य साईं अस्पताल की ओर जा रहा था। तीन बाइक पर चार युवक सवार थे। निखिल एक स्पोर्ट्स बाइक चला रहा था और उसका एक दोस्त पीछे बैठा था। बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण वह बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर (Chhattisgarh minister nephew accident) इतनी ज़ोरदार थी कि निखिल करीब 40 फीट दूर जा गिरा। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। पीछे बैठा दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नहीं पहना था हेलमेट, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए
पुलिस जांच में पता चला कि निखिल और उसका दोस्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे (Chhattisgarh minister nephew accident) में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद अन्य दोस्तों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
निखिल का अंतिम संस्कार बुधवार शाम 5 बजे उनके गृहग्राम फरसागुड़ा (बस्तर) में किया गया। निखिल, बस्तर से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे। उनकी मां वेदवती कश्यप वर्तमान में बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं।
हादसे (Chhattisgarh minister nephew accident) की खबर फैलते ही राजनीतिक जगत से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दुःख जताया।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh minister in paddy field: कुर्सी से लगाव ऐसा कि खेत में भी नहीं छोड़ी! मंत्रीजी की रोपाई का अनोखा अंदाज़ वायरल