India Pakistan match cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में रविवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला रद्द कर दिया गया है। यह फैसला आयोजकों ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद लिया। भारत-पाक मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखा गया, वहीं पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों जैसे शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह के इस मैच का बहिष्कार करने की खबरों ने और विवाद को जन्म दिया।
शिखर धवन बोले – देश से बढ़कर कुछ नहीं (India Pakistan match cancelled)
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना स्टैंड साफ किया। उन्होंने ईमेल का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “जो फैसला मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी कायम हूं। मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर है। जय हिंद।”
पहलगाम हमले के बाद गहराया विवाद
भारत-पाकिस्तान (India Pakistan match) के बीच हालिया तनाव, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद, टूर्नामेंट को लेकर देशवासियों में आक्रोश था। कई दिग्गजों ने पहले ही इस मैच से दूरी बना ली थी। सोशल मीडिया पर #BoycottIndiaPakistanMatch जैसे ट्रेंड चलने लगे। इसके बाद आयोजकों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।
WCL ने जारी किया माफीनामा
WCL की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच भावनाओं का सम्मान करते हुए यह मुकाबला (India Pakistan match) रद्द किया जा रहा है। WCL ने यह भी स्वीकार किया कि मैच से भावनाएं आहत हुई हैं और इसके लिए उन्होंने माफी मांगी।
भारत की टीम की अगुवाई युवराज सिंह कर रहे हैं, और टीम में सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला (India Pakistan match) होने वाला था।
यह भी पढ़ें :- Bilaspur ganja news: बिलासपुर में पकड़े गए अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर, उड़ीसा से ला रहे थे 284 किलो गांजा