Congress protest Chhattisgarh: रायपुर। कांग्रेस पार्टी 22 जुलाई को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कर चक्का जाम करेगी। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी और अडानी समूह की कथित लूट के विरोध में किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, जिला मुख्यालयों और शहरों के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक रोका जाएगा।
इस निर्णय की घोषणा कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) और विधायकों की बैठक के बाद की गई। नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष और केंद्र सरकार के दबाव में की गई कार्रवाई बताया। बैठक में यह भी कहा गया कि अडानी को राज्य की जल, जंगल और जमीन की लूट की छूट दी जा रही है, और इसका विरोध करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- Reel on highway-130: रीलबाजों पर हल्की कार्रवाई, क्या राजनीतिक पहुंच बचा रही आरोपी को?
बैठक में शामिल हुए ये प्रमुख नेता (Congress protest Chhattisgarh)
(Congress protest Chhattisgarh) बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, सांसद फूलोदेवी नेताम, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI अध्यक्ष नीरज पाण्डेय समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह चक्का जाम (Congress protest Chhattisgarh) केवल गिरफ्तारी के विरोध में नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की विपक्ष को दबाने की नीति और कॉर्पोरेट समर्थन के खिलाफ जनजागरण का माध्यम होगा।
यह भी पढ़ें :- Shah Rukh Khan Injury Update: ‘King’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख, अब 1 महीने की छुट्टी पर