Reel on highway: बिलासपुर। नए वाहनों के काफिले के साथ निकले युवकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रील बनाते हुए सड़क जाम कर दी। वीडियो में युवकों ने ट्रैफिक रोककर स्टंट किया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपनी तारीफ में ऑडियो क्लिप भी जोड़ी। मुख्य आरोपी वेदांत शर्मा, बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत ठाकुर के करीबी विनय शर्मा का बेटा बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल (Reel on highway) होने के बाद पुलिस हरकत में आई। शनिवार को छह वाहन मालिकों से दो-दो हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही चालकों के लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव आरटीओ को भेजा गया। हालांकि, केवल जुर्माना लगाने की कार्रवाई पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
रील के कैप्शन ने बढ़ाया विवाद (Reel on highway)
वायरल वीडियो के साथ जो कैप्शन डाला गया, उसमें लिखा था— “हमें खुद नहीं पता कब कहां क्या कर जाएं।” वीडियो में हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम साफ नजर आ रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ जुर्माने की औपचारिक कार्रवाई की, जबकि इससे पहले रीलबाजों पर सख्त एक्शन होता रहा है।
क्या कहता है कानून?
भारत न्याय संहिता (BNS) के तहत हाईवे पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और जानबूझकर सड़क जाम करने पर सख्त प्रावधान हैं।
धारा 281: जान जोखिम में डालने पर 6 माह तक की सजा।
धारा 285: जानबूझकर सड़क अवरोध पर 1 माह की सजा और जुर्माना।
पुलिस ने क्या कहा-
वाहन मालिकों को थाने बुलाकर चालानी कार्रवाई की गई है। (Reel on highway) छह वाहन मालिकों से दो-दो हजार रुपए वसूले गए हैं। ड्राइवरों के लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव आरटीओ को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें :- Vedant Sharma viral video: हाईवे-130 पर फिल्म शूटिंग नहीं, अमीरजादों की कानून तोड़ने की प्रैक्टिस चल रही है!