India Pakistan ceasefire 2025: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने पर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या मोदी सरकार ने व्यापारिक समझौते के लिए देश की प्रतिष्ठा से समझौता किया है?
ट्रंप बोले- मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका (India Pakistan ceasefire)
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर दावा किया कि उनके हस्तक्षेप के कारण भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए। ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर युद्ध छिड़ने वाला था। पांच फाइटर जेट्स गिराए गए थे। दोनों परमाणु संपन्न देश आमने-सामने थे। हमने इस तनाव को व्यापार के जरिए सुलझाया।”
उन्होंने कहा, “हमने भारत से कहा कि जब तक युद्ध नहीं रुकता, कोई व्यापार समझौता नहीं होगा। इसी के बाद तनाव कम हुआ।”
कांग्रेस का आरोप- देश के सम्मान से किया समझौता
कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है। पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “ट्रंप ने 24वीं बार दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रोका। लेकिन मोदी अब भी चुप हैं। क्या व्यापार के लिए देश की प्रतिष्ठा गिरवी रखी गई?”
जयराम रमेश का तीखा हमला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “संसद के मानसून सत्र से पहले ट्रंप ने एक बार फिर वही दोहराया है- पहला, अमेरिका ने भारत-पाक युद्ध रोका और दूसरा, व्यापार समझौते की धमकी दी। अब प्रधानमंत्री मोदी को संसद में स्पष्ट और दो-टूक बयान देना चाहिए कि ट्रंप का यह दावा सच है या झूठ?” (India Pakistan ceasefire)
हाउडी मोदी से लेकर नमस्ते ट्रंप तक का जिक्र
रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ‘हाउडी मोदी’ (2019) और ‘नमस्ते ट्रंप’ (2020) जैसे आयोजनों में गहरी दोस्ती दिखाई गई। आज जब ट्रंप गंभीर आरोप लगा रहे हैं, तो मोदी की चुप्पी देश के लिए सवाल खड़े करती है।” (India Pakistan ceasefire)
ट्रंप ने क्या कहा BRICS को लेकर?
ट्रंप ने BRICS देशों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि यह समूह कभी मजबूत भी हो गया, तब भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा। उन्होंने विकासशील देशों से आयात पर 10% टैरिफ लगाने की धमकी भी दोहराई। (India Pakistan ceasefire)
यह भी पढ़ें :- Shah Rukh Khan Injury Update: ‘King’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख, अब 1 महीने की छुट्टी पर