SBI PO Salary : हर महीने कितनी मिलती है सैलरी, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस भी

अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं, तो SBI PO का पद एक शानदार अवसर है। जानिए हर महीने कितनी मिलती है सैलरी और कैसे होती है चयन प्रक्रिया।

Cg_News
SBI PO Salary
Highlights
  • SBI के प्रोबेशनरी ऑफिसर को ₹48,480 बेसिक सैलरी के साथ DA, HRA जैसे भत्ते मिलते हैं
  • कुल मासिक सैलरी ₹65,000 से ₹70,000 तक पहुंच सकती है - पोस्टिंग और शहर के अनुसार
  • चयन तीन चरणों में होता है - प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के साथ साइकोमेट्रिक टेस्ट

SBI PO Salary : अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। बैंकिंग क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है SBI PO यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट। हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि SBI के एक PO को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और चयन प्रक्रिया क्या है? आइए जानते हैं विस्तार से।

इसे भी पढ़ें : School Paper Spray Incident :दोस्ती पर उठे सवाल, जवाब में उठी धुंध: जब स्कूल गेट बना जंग का मैदान, जाने पूरा मामला

SBI PO को कितनी सैलरी मिलती है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर को हर महीने 48,480 की बेसिक सैलरी (SBI PO Salary) मिलती है। इसके अलावा उन्हें कई भत्ते भी दिए जाते हैं, जिनमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता, मेडिकल भत्ता आदि शामिल हैं। इन सबको जोड़ने पर एक SBI PO की इन-हैंड सैलरी करीब 65,000 से 70,000 प्रतिमाह तक होती है।

इसके अलावा बैंक अधिकारियों को लीव ट्रैवल कन्सेशन (LTC), होम लोन पर छूट, और अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन जाती है।

इसे भी पढ़ें : Vedant Sharma viral video: हाईवे-130 पर फिल्म शूटिंग नहीं, अमीरजादों की कानून तोड़ने की प्रैक्टिस चल रही है!

सेलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

मुख्य परीक्षा (Mains)

Psychometric टेस्ट + ग्रुप एक्सरसाइज + पर्सनल इंटरव्यू

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता (SBI PO Salary)है। मेन्स पास करने के बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। गौरतलब है कि प्री और मेन दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए हर प्रश्न सोच-समझकर हल करना ज़रूरी होता है।

Share This Article