School Paper Spray Incident: दोस्ती पर उठे सवाल, जवाब में उठी धुंध, जब स्कूल गेट बना जंग का मैदान, जाने पूरा मामला

स्कूल गेट पर दोस्ती को लेकर उठे सवालों ने ऐसी चिंगारी भड़काई कि जवाब पेपर स्प्रे से आया मामला केवल एक लड़का-लड़की की दोस्ती तक सीमित नहीं रहा, सवाल अब सोच और समझ का है

Cg_News
School Paper Spray Incident
Highlights
  • पेपर स्प्रे से स्कूल में मचा हड़कंप, छात्र ने दोस्ती पर उठे सवालों के जवाब में उठाया कदम
  • माता-पिता से पूछताछ के बाद बिगड़े हालात, चार छात्र-छात्राएं भी हुए धुएं की चपेट में
  • सहपाठियों ने दिया साथ, कहा - दोस्ती में कुछ गलत नहीं था, बस सोच अलग थी

School Paper Spray Incident : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वेटिंग रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने पास मौजूद पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर दिया। वजह थी – एक दोस्ती, जो घरवालों को नागवार गुज़री।

करीब सुबह 9:15 बजे, छात्र जब बस से स्कूल उतरा तो सामने खड़े थे एक सवाल- और सवाल करने वाले थे लड़की के माता-पिता। कहा जा रहा है कि उन्होंने छात्र से उसकी बेटी की दोस्ती को लेकर जवाब-तलब किया और फिजिकल कॉन्टैक्ट में आ गए। नाबालिग छात्र ने खुद को बचाने की कोशिश में पेपर स्प्रे का सहारा लिया – लेकिन हवा में उड़ती स्प्रे की धार सिर्फ माता-पिता तक नहीं रुकी, पास खड़े चार छात्र-छात्राओं पर भी असर हुआ।

कुछ देर में ही पूरी स्कूल बिल्डिंग में हलचल मच गई। छींक, जलन और घबराहट के साथ प्रभावित सभी छात्र अस्पताल ले जाए (School Paper Spray Incident) गए। लड़की के माता-पिता को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि सभी को शाम तक छुट्टी दे दी गई।

इसे भी पढ़ें : Vedant Sharma viral video: हाईवे-130 पर फिल्म शूटिंग नहीं, अमीरजादों की कानून तोड़ने की प्रैक्टिस चल रही है!

क्या था तनाव का कारण? School Paper Spray Incident

मामले की जड़ वही पुरानी सामाजिक रेखाएं थीं – लड़का और लड़की की दोस्ती क्या सही है? लड़के ने बयान में कहा कि उसने केवल खुद को बचाने के लिए यह कदम उठाया, क्योंकि लड़की के माता-पिता ने पहले उस पर हमला (School Paper Spray Incident)किया। पुलिस ने लड़की के माता-पिता के खिलाफ हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया है। लड़के की उम्र 17 वर्ष होने के कारण, उसके बयान को किशोर न्याय बोर्ड को सौंपा गया है।

इसे भी पढ़ें : Viral Video Love Couple: ओडिशा में प्रेम करने की अनोखी सजा…हल बांधकर खेत जोतवाया गया प्रेमी जोड़े को…

सहपाठियों का समर्थन मिला

जिस वक्त स्कूल के बाहर यह हंगामा हुआ, वहां मौजूद दो सहपाठी छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा -“हमारी नज़र में उनकी दोस्ती में कुछ भी गलत नहीं है। हम सब साथ पढ़ते (School Paper Spray Incident) हैं, साथ हँसते हैं – इसमें अपराध जैसा कुछ नहीं था। पुलिस रिकॉर्ड में किसी सहपाठी ने लड़के के खिलाफ शिकायत नहीं की है।

Share This Article