Glenn Phillips injury: न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को 13 जुलाई को MLC फाइनल के दौरान वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते समय ग्रोइन में खिंचाव आ गया। इस चोट के चलते वे जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज और इसके बाद की दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वे कई हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- Viral Video Love Couple: ओडिशा में प्रेम करने की अनोखी सजा…हल बांधकर खेत जोतवाया गया प्रेमी जोड़े को…
उनकी इस गैरमौजूदगी से जहां फैंस निराश हैं, वहीं अब ध्यान उनके निजी जीवन की ओर खिंच गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी पत्नी केट विक्टोरिया के बारे में जानने को उत्सुक हैं—उनकी लव स्टोरी से लेकर वेकेशन तस्वीरों तक सब कुछ सुर्खियों में है।
हूकर वैली से शादी के बंधन तक (Glenn Phillips injury)
ग्लेन और केट की मुलाकात 2021 में हुई थी। एक साल बाद, अगस्त 2022 में ग्लेन ने न्यूजीलैंड की खूबसूरत हूकर वैली ट्रैक पर उन्हें प्रपोज़ किया। केट ने उस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं।
करीब चार साल के साथ के बाद, दोनों ने 10 फरवरी 2025 को शादी कर ली। फिलहाल उनके कोई बच्चे नहीं हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में घूमना-फिरना, ट्रैकिंग और क्रिकेट भरपूर है।
क्रिएटिव और स्टाइलिश हैं केट विक्टोरिया (Glenn Phillips injury)
मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठने वाली एक आम पत्नी नहीं, केट खुद एक प्रभावशाली शख्सियत हैं। Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, वे इवेंट प्लानिंग से जुड़ी रही हैं और उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल उनकी क्रिएटिव सोच और फैशन सेंस को दर्शाती है।
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट 14 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ, ट्रैवल फोटोज, हाइकिंग ट्रेल्स और ग्लैमरस लुक्स से भरा हुआ है।
ग्लेन की रिकवरी के दौरान भी वे उनके साथ रहने वाली हैं। यह जोड़ी धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया की सबसे सॉफ्ट, स्टाइलिश और मजबूत जोड़ियों में गिनी जा रही है—न कोई ड्रामा, न विवाद, सिर्फ प्यार और सपोर्ट। (Glenn Phillips injury)