Fake COP Video : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक की इश्कबाज़ी ने उसे सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। शुभम राणा नाम के इस युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए जो तरीका अपनाया, वो जितना फिल्मी था उतना ही गैरकानूनी भी। दरअसल, उसने दरोगा की वर्दी सिलवाई, खुद को पुलिस वाला बताकर अपनी महिला मित्र के घर पहुंचा लेकिन इस बार उसका ‘भौकाल’ भारी पड़ गया।
पूरा मामला इंचौली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शुभम अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुंचा। वह वर्दी में था और खुद को पुलिस सब-इंस्पेक्टर बता रहा था। लेकिन लड़की के परिवार को उस पर शक हुआ। परिजनों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले आई। पूछताछ में जो राज खुला, उसने सबको चौंका (Fake COP Video)दिया।
इसे भी पढ़ें : Narayanpur Encounter : छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़ी मुठभेड़…6 नक्सली ढेर…भारी हथियार बरामद
कैसे बना दरोगा? Fake COP Video
शुभम राणा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वन विभाग की एक कैंप रैली में कुछ महीनों तक हिस्सा ले चुका है। यहीं से उसे सरकारी सिस्टम और वर्दी का चस्का लग गया। फिर उसने एक दर्जी से सब-इंस्पेक्टर की वर्दी सिलवाई और खुद को दरोगा बताकर इधर-उधर धौंस दिखाने लगा।
बताया जा रहा है कि शुभम ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में इस वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों से अवैध वसूली भी कर चुका (Fake COP Video)है। वर्दी ने उसे न सिर्फ भौकाल दिया, बल्कि उसे अपने पुराने प्यार से मिलने का रास्ता भी दिखाया — पर रास्ता सीधा जेल में जाकर खत्म हुआ।
इश्क का अंजाम: हवालात
जिस महिला मित्र से मिलने शुभम गया था, वह विधवा है और ससुराल में परिवार के साथ रहती है। शुभम पहले से ही उसका जानकार था। वह अक्सर वर्दी पहनकर महिला के घर पहुंचता, जिससे कोई शक न हो। लेकिन जब परिवार वालों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि वो दरोगा है और महिला उसका दोस्त है। बात यहां नहीं थमी| शक होने पर परिवार ने पुलिस को बुला लिया और उसका असली चेहरा सामने आ गया।
पुलिस ने जब वर्दी, ID और बाकी दस्तावेज मांगे तो शुभम झेंप गया। फिर कड़ाई से पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल (Fake COP Video)दी। SSP विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी पर IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : International Gold Price : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत रही स्थिर
अब प्रेमी दरोगा जेल में…
प्यार में लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन पुलिस की वर्दी पहनकर कानून का मजाक उड़ाना, ये थोड़ा ज्यादा हो गया। अब न प्रेमिका से मुलाकात हो पाई और न वर्दी का रुतबा काम आया। उल्टा सलाखों के पीछे पहुंच गया और उसकी ‘फेक दरोगा लव स्टोरी’ अब वायरल हो गई है।