Chhattisgarh Maoist Murder: बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। यहां सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों को माओवादियों ने अगवा कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों मजदूर गंगालूर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य में शामिल होने पर ‘सजा’ देने की बात लिखी है।
घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है, जब दोनों मजदूर अपने कार्यस्थल से घर लौट रहे थे। माओवादियों ने रास्ते में उन्हें अगवा किया और फिर जंगल ले जाकर धारदार हथियारों से हत्या कर (Chhattisgarh Maoist Murder) दी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात नक्सलियों की स्थानीय विकास कार्यों को रोकने की साजिश का हिस्सा है। सड़क निर्माण कार्य से नक्सली क्षेत्रों तक सुरक्षा बलों की पहुंच आसान होती है, जिससे वे बौखलाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : Police Action On Rape Accused : पुलिस एनकाउंटर में रेप-मर्डर के आरोपी को किया ढेर, बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद की थी हत्या
मजदूरों की पहचान और परिवार का हाल(Chhattisgarh Maoist Murder)
मारे गए मजदूरों की पहचान रामलाल कोर्राम और सुक्का मड़कम के रूप में हुई है, जो पास के गांव के निवासी थे और लंबे समय से निर्माण कार्य से जुड़े थे। दोनों गरीब परिवारों से आते थे और अपने घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में दहशत का माहौल है, लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
इसे भी पढ़ें : Beetroot Nutrition Facts : कच्चा या उबालकर? जानिए बीटरूट खाने का सही तरीका और दोनों से होने वाले जबरदस्त फायदे
प्रशासन की प्रतिक्रिया
बीजापुर एसपी ने बताया कि नक्सलियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस हमले में शामिल लोगों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की (Chhattisgarh Maoist Murder)जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से सड़क निर्माण कार्य रुकेगा नहीं, बल्कि और तेज़ी से होगा।