Chaitanya Baghel ED Arrest: ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार किया है। पहले भी उनके घर पर छापेमारी हो चुकी है।

Cg_News
Chaitanya Baghel ED Arrest
Highlights
  • भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी ने गिरफ्तारी की, सुबह-सुबह भिलाई में घर पर मारी रेड।
  • शराब घोटाले में 2161 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप, डिस्टिलर्स से रिश्वत लेकर बनाया गया पूरा सिंडिकेट
  • भूपेश बघेल का सियासी तंज— "ईडी आ गई है", अडानी से जुड़ा मुद्दा उठाने से पहले हुई कार्रवाई

Chaitanya Baghel ED Arrest :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सुबह ईडी की टीम भिलाई स्थित उनके आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। कार्रवाई शराब घोटाले से कथित कनेक्शन के आधार पर की गई है।

ईडी की टीम तीन गाड़ियों में सुबह करीब 6 बजे भिलाई के पते पर पहुंची और घर में लंबी पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया। इसके बाद औपचारिक गिरफ्तारी की पुष्टि एजेंसी ने की।


इसे भी पढ़ें : Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बघेल के घर छापा, बेटे चैतन्य को हिरासत में लेने की आशंका, ईडी के 12 अधिकारियों की रेड

भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया(Chaitanya Baghel ED Arrest)

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। अडानी के लिए तमनार में पेड़ काटने का मुद्दा आज उठाया जाना था।”


क्या है शराब घोटाले का मामला?

Chaitanya Baghel ED Arrest: ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच एक संगठित शराब सिंडिकेट सक्रिय था, जिसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा समेत कई नाम शामिल हैं। अनुमानित 2161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई इस रैकेट के जरिए की गई।

सूत्रों के मुताबिक, डिस्टिलर्स से कमीशन लेकर उन्हें फिक्स मार्केट शेयर दिए जाते थे। साथ ही, कच्ची देशी शराब की अवैध बिक्री से सरकारी खजाने को भारी नुकसान (Chaitanya Baghel ED Arrest)हुआ। सीएसएमसीएल (CSMCL) के जरिए सरकारी खरीद में भी घोटाले के आरोप हैं।


इसे भी पढ़ें : Atmanand School recruitment 2025: आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 192 पदों पर भर्ती, जानिए कब, कहां और कैसे करें आवेदन

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

मार्च 2025 में भी ईडी ने चैतन्य बघेल के दुर्ग स्थित घर और उनके करीबी सहयोगी पप्पू बंसल के कई ठिकानों पर छापा मारा था। उस वक्त बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी और नोट गिनने की मशीनें भी जब्त की गई थीं।

Share This Article