Chhattisgarh display scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्टील जग खरीद घोटाले के बाद अब सरगुजा जिले में स्मार्ट क्लास के लिए डिस्प्ले खरीदी में अनियमितता का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने आदिवासी विकास विभाग पर आरोप लगाया है कि डेढ़ लाख रुपए मूल्य की स्मार्ट डिस्प्ले यूनिट 10 लाख रुपए में खरीदी गई है। पार्टी ने इसे सात गुना महंगे दाम पर हुई खरीद बताया है और कॉन्ट्रैक्ट लेटर साझा कर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
यह भी पढ़ें :- India AI innovation: क्या आपका AI आइडिया बदल सकता है भारत की भाषा और मीडिया की दुनिया? वेवएक्स की चुनौती का खुला आमंत्रण!
Chhattisgarh display scam: कांग्रेस के अनुसार, सरगुजा में आदिवासी विकास विभाग ने 5 स्मार्ट डिस्प्ले यूनिट के लिए 49.97 लाख रुपये का एग्रीमेंट किया। जेम पोर्टल पर यही यूनिट लगभग 1.45 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि एक अन्य सप्लायर की कीमत 1.54 लाख दर्ज है। इस हिसाब से यह खरीद लगभग सात गुना अधिक दर पर हुई है।
खरीदी का एग्रीमेंट 2 जनवरी 2025 को जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया था। डिस्प्ले सप्लाई करने वाली फर्म ‘बगलामुखी इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड’ कोरिया जिले की बताई गई है, जिसके प्रोपराइटर दिनेश सोनी हैं। दस्तावेजों में उल्लेख है कि इस परियोजना में सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराई गई है, हालांकि भुगतान की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कसा तंज (Chhattisgarh display scam)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने खरीद के दस्तावेज और जेम पोर्टल की तुलना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पोस्ट में लिखा गया—
“₹32 हजार के स्टील जग और ₹2 हजार के पानी गिलास के बाद पेश है ₹10 लाख का एक इंटरएक्टिव पैनल स्क्रीन, 5 नग ₹50 लाख। ट्राइबल डिपार्टमेंट से निवेदन, इसे भी रद्द करना भूल गए हो तो कर लेना।”
बलौदाबाजार में जग खरीदी पर भी विवाद
Chhattisgarh display scam: इससे पहले बलौदाबाजार जिले में आदिवासी विकास विभाग द्वारा ₹32 हजार में एक वाटर जग खरीदे जाने पर सियासी घमासान मच चुका है। कांग्रेस ने इसकी जांच की मांग की, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ‘झूठ की फैक्ट्री’ बताया।
यह भी पढ़ें :- PIB Fact Check Unit: फर्जी खबरों से अब नहीं होगा भ्रम! भारत सरकार की फैक्ट चेक यूनिट बताएगी सच्चाई, जानिए कैसे करें संपर्क