ICT Lab Schools: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजन

Umesh Sahu

ICT Lab Schools | बलौदाबाजार| कसडोल|टुण्डरा

ICT Lab Schools : कसडोल। समग्र शिक्षा रायपुर के अंतर्गत संचालित राज्य की 1036 आईसीटी लैब युक्त शालाओं में एडिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 14 जुलाई से 10 अगस्त तक कक्षा छठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

ICT Lab Schools

इसी क्रम में विकासखंड कसडोल के संकुल केंद्र टुण्ड्रा अंतर्गत शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं की बालिकाओं ने इस परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें :- PM Kisan 20th Installment : किसानों के खाते में जल्द आ सकती है अगली किस्त, जानिए ताजा अपडेट

ICT Lab Schools: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजनसंस्था के प्रधान पाठक एवं समन्वयक श्री उदितनारायण पैकरा ने इस परीक्षा को वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए रोजगारोन्मुखी और भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

ICT Lab Schools
ICT Lab Schools: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजन

ICT Lab Schools: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजनपरीक्षा की नियमित निगरानी आईसीटी जिला समन्वयक डी. चंद्राकर के समन्वय से डीजी मित्र (कंप्यूटर शिक्षक) विनय कुमार देवांगन द्वारा की जा रही है। परीक्षा परिणाम का विषयवार मूल्यांकन शिक्षकगण पुष्पकली टंडन, आशीष देवांगन और नम्रता यादव द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Upcoming Cars 2025 India : 2025-26 में धूम मचाने आ रही हैं ये दमदार कारें: 10 से 20 लाख की रेंज में मिलेगा स्टाइल और पावर का जबरदस्त कॉम्बो

ICT Lab Schools: शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टुण्ड्रा में विषय आधारित कौशल परीक्षा का आयोजनयह पहल न केवल बालिकाओं की तकनीकी दक्षता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि नवाचार और संसाधनों के समुचित उपयोग के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित भी कर रही है।

Share This Article