AVGC-XR courses India|मुंबई
AVGC-XR courses India: भारत की डिजिटल और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) ने अगस्त 2025 से शुरू होने वाले अपने पहले शैक्षणिक सत्र के लिए AVGC-XR (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics, Extended Reality) सेक्टर में अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों की घोषणा की है।
🎮 उद्योग-प्रेरित पाठ्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला
IICT की उद्घाटन शैक्षणिक पेशकश में शामिल हैं:
गेमिंग में 6 स्पेशलाइज्ड कोर्स
पोस्ट-प्रोडक्शन में 4 कोर्स
एनीमेशन, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी में 8 कोर्स
ये सभी पाठ्यक्रम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड, ग्लोबल एप्लिकेबिलिटी और इनोवेशन पर केंद्रित हैं।
🌐 ग्लोबल पार्टनरशिप और कॉरपोरेट सहयोग
IICT ने University of York, UK के साथ MoU साइन किया है, जो संकाय विनिमय, शोध और वैश्विक मान्यता प्राप्त डिग्री कार्यक्रमों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
प्रमुख वैश्विक कंपनियाँ जैसे:
Google,
YouTube,
Adobe,
Meta,
Microsoft,
NVIDIA,
JioStar
ने पाठ्यक्रम विकास, स्कॉलरशिप, इंटर्नशिप, स्टार्टअप सपोर्ट और प्लेसमेंट में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है।
🎯 भारत को वैश्विक AVGC-XR महाशक्ति बनाने का विज़न
IICT के CEO डॉ. विश्वास देउस्कर ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य विश्व स्तरीय रचनात्मक पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है। कोर्स कंटेंट भारत की सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षमता पर आधारित होते हुए भी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरेंगे।
🧑🏫 सशक्त गवर्निंग काउंसिल
IICT के शासी और सलाहकार बोर्ड में देश के शीर्ष उद्योग विशेषज्ञ, नीति निर्माता और क्रिएटिव टेक्नोलॉजिस्ट शामिल हैं — जिनमें श्री संजय जाजू, श्री विकास खड़गे, श्री आशीष कुलकर्णी और श्री राजन नवानी जैसे नाम प्रमुख हैं।
🚀 भारत की रचनात्मक क्रांति को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
तेजी से बढ़ते वैश्विक AVGC-XR इंडस्ट्री में भारत को अग्रणी बनाने की दिशा में IICT की यह पहल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। यह संस्थान नवाचार, कौशल विकास और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेगा।
यह भी पढ़ें :- Self-reliant india: डीआरडीओ और एम्स बीबीनगर ने स्वदेशी उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस लॉन्च किया