जांजगीर-चांपा| Teacher Misuse In School
Teacher Misuse In School : प्राथमिक स्कूल सिलादेही में मंगलवार को जो नजारा दिखा, उसने शिक्षा के मंदिर को मज़दूरी का मैदान बना दिया। क्लासरूम में किताबों की जगह धान के बोरे बिछे थे और कक्षा 4वीं-5वीं के बच्चे पढ़ाई छोड़, टीचर की “घर से लाई धान” की छंटाई कर रहे थे।
मामला सामने तब आया जब किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। मास्टर साहब गोपी कुमार तिवारी, सहायक शिक्षक, अपने घर से करीब 3.5 किलो धान स्कूल लेकर आए, जिसमें से खराब दानों (जिसे ग्रामीण भाषा में “करगा” कहते हैं) को बच्चों से बिनवाया जा रहा था। शिक्षक खुद भी बीनते दिखे, लेकिन क्लास में ज्ञान की रोशनी के बजाय हाथों में छंटाई का काम था।
इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा समिति ने विद्यालय पहुंचकर पालकों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार (Teacher Misuse In School)किया। मौके पर प्रधानपाठक, शिक्षक प्रतिनिधि और पंचायत व राजनीतिक प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि “पिछले आधे घंटे से हम पढ़ाई नहीं कर रहे थे, बस करगा बीन रहे थे, मास्साब बोले थे कि ये काम कर लो।”
इसे भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Live : छत्तीसगढ़ विधानसभा का दूसरा दिन शुरू, मानसून सत्र की कार्यवाही देखें सीधे यहां से
विद्यालय में कुल तीन शिक्षक हैं, जिनमें उस वक्त दो उपस्थित थे और एक अर्जित अवकाश पर। जांच में यह बात भी सामने आई कि यह कोई पहली घटना नहीं (Teacher Misuse In School)थी। शिक्षा समिति ने मामले को गंभीर बताते हुए इसे कलेक्टर और डीईओ तक पहुंचाने की बात कही है।