सरायकेला, 14 जुलाई। Viral Wife Slap Video : सरायकेला जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई। एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और सड़क पर ही उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया—वो भी गुस्से और बेदर्दी के साथ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
पत्नी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, पति ने की दूसरी शादी?
पीटी के बुरुडीह पंचायत में कार्यरत संचिता दास ने आरोप लगाया कि उनका पति, जितेंद्र नाथ दास, बिना तलाक दिए दूसरी महिला से शादी में मसरूफ है। पत्नी को दहेज की मांग, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी और अंत में उसे घर से निकाला भी (Viral Wife Slap Video)गया। संचिता ने नीमडीह थाने में पति, जेठ उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Meeting : विधानसभा समिति कक्ष में संकल्प और संवेदना की बैठक, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि
वीडियो में क्या दिखा?
सड़क पर दोनों को पकड़कर पत्नी संचिता ने चप्पल से पीटना शुरू किया—वो थप्पड़ भी लगाती रहीं और गालियाँ भी देती रहीं। दूसरी महिला घबरा (Viral Wife Slap Video)गई, उसे मदद के लिए कुछ लोगों की ओर भागने की कोशिश करते देखा गया। भीड़ ने वीडियो रिकॉर्ड किया; कुछ लोग बीच-बचाव भी करने की कोशिश में नज़र आए।
इसे भी पढ़ें : Train Reel Viral Video : चलती ट्रेन में रील बना रही थी लड़की, तभी आ गई आंटी…फिर जो हुआ, देखिए Viral Video
पुलिस जांच में जुटी(Viral Wife Slap Video)
घटना के बाद, स्थानीय पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। वायरल वीडियो और महिला के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों से बयान लिए जा रहे (Viral Wife Slap Video)हैं। सीनियर पुलिस अफसरों ने बताया – “घटना बहुत गंभीर है, हमें पूरा मामला समझना है। परिवार के संबंधों, आरोपों और वीडियो के सबूतों की बारीकी से जांच की जा रही है।”