नई दिल्ली। Train Reel Viral Video : रील बनाने का शौक़ आजकल कुछ लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि उन्हें ट्रेन की रफ्तार भी रुकती हुई लगती है। सोशल मीडिया पर फिर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर खतरनाक स्टाइल में रील बना रही थी, लेकिन तभी वहां आ पहुंचीं आंटी जी… और उसके बाद जो हुआ, वो देखने लायक है।
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती ट्रेन के खुले दरवाजे पर खड़ी होकर किसी ट्रेंडिंग गाने पर लिप्सिंग करती (Train Reel Viral Video)है। वो कभी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती है, तो कभी बाहर की तरफ झांकती है — सबकुछ एकदम रील स्टाइल में।
लेकिन तभी पीछे से एक महिला आती हैं – उम्र से कोई आम आंटी लगती हैं, लेकिन गुस्सा ऐसा कि रील का पूरा भूत हिला दिया। वो लड़की को झटके से खींचकर अंदर करती हैं और फिर उसकी क्लास लगनी शुरू हो जाती है।
थप्पड़, डांट, और थोड़ी शर्मिंदगी – ये सब रील में नहीं था, लेकिन अब असली वीडियो में है।
चलती ट्रेन में दरवाजे पर स्टंट करना सिर्फ एक वीडियो का हिस्सा नहीं, सीधा मौत को न्योता देने जैसा है।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Meeting : विधानसभा समिति कक्ष में संकल्प और संवेदना की बैठक, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि
यहां देखें वीडियो(Train Reel Viral Video)
इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @prof_desi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया| आंटी ने रील का सारा भूत उतार दिया। वीडियो कब का है, ये साफ़ नहीं है, लेकिन लाखों लोग इसे देख चुके हैं और प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें : MLA Sits On SHO Chair : जब विधायक ने संभाली थाना प्रभारी की कुर्सी, सामने बैठी पुलिस, तस्वीरें हो रही वायरल