UPSC Recruitment : UPSC भर्ती – दवाओं की दुनिया में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 24 पदों पर वैकेंसी

अगर आपने बॉटनी, फार्मा या बायोटेक में पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं, तो UPSC ने आपके लिए एक शानदार मौका खोला है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत 24 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है।

Archana
Highlights
  • Assistant Drugs Controller के 22 पदों के साथ कुल 24 वैकेंसी – साइंस ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका।
  • योग्यता: B.Tech, M.Sc, MBBS, Biotech, Microbiology और Botany से संबंधित फील्ड वाले करें आवेदन।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन – फीस मात्र ₹25, SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निशुल्क।

रायपुर, 14 जुलाई। UPSC Recruitment : अगर आप फार्मा, बायोटेक, बॉटनी या साइंस स्ट्रीम से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो UPSC की यह नई भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत सहायक औषधि नियंत्रक, वनस्पतिशास्त्री (Botanist) और कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Junior Scientific Officer) के कुल 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। भर्ती की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें  : Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE, पहले दिन सत्ता–विपक्ष के ‘सवालों के तीर’

पदों का विवरण:

सहायक औषधि नियंत्रक (Assistant Drugs Controller) – 22 पद

वनस्पतिशास्त्री (Botanist) – 1 पद(UPSC Recruitment)

कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Junior Scientific Officer) – 1 पद

योग्यता होनी चाहिए – Botanist:

एम.एससी. इन बॉटनी / बायोलॉजी / हॉर्टिकल्चर / एग्रीकल्चर

Assistant Drugs Controller (Medical Devices)( UPSC Recruitment)

बीटेक / एमटेक / एमएससी / MBBS इन:

Biomedical, Biotech, Mechanical, Electrical, Electronics, Instrumentation, Polymer, Pharmacy, Clinical Pharmacology, Microbiology, Biochemistry, Chemistry, Life Sciences आदि

एमएससी या समकक्ष डिग्री इन:

Chemistry, Biochemistry, Pharmacy, Pharmacology, Bacteriology, Microbiology, Biotechnology

आयु सीमा:

Assistant Drugs Controller: अधिकतम 40 वर्ष

Botanist & Junior Scientific Officer: अधिकतम 30 (UPSC Recruitment)वर्ष

इसे भी पढ़ें : Bastar Naxal surrender : 24 घंटे में 45 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, बस्तर में लोकतंत्र की वापसी,

कैसे करें आवेदन?

upsconline.gov.in पर जाएं

“ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA)” लिंक पर क्लिक करें

संबंधित पद के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें

निर्देश पढ़ें और घोषणा पर सहमति दें

रजिस्ट्रेशन करें और पूरा फॉर्म भरें

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और ₹25 शुल्क का भुगतान (UPSC Recruitment)करें

आवेदन सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

आवेदन शुल्क:

25/- मात्र

SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फ्री

 

Share This Article
error: Content is protected !!