नई दिल्ली| Nothing Phone 3 launch : आज Nothing ने दुनिया के सामने पेश किया अपना पहला फ्लैगशिप डिवाइस: Nothing Phone 3, जिसकी पहचान इस बहुत ही आकर्षक ट्रांसपेरेंट बैक और Glyph Matrix LED सिस्टम से होती है। Nothing ने इसे 1 जुलाई 2025 को यूएस में लॉन्च किया है, और यह अब वैश्विक स्तर पर चर्चा में है।
इसे भी पढ़ें : Naxal operation: सुकमा में एक साथ 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर… जानिए किन शर्तों पर बनी बात
प्रमुख विशेषताएं जो इसे अलग बनाती हैं
Display: 6.67‑इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Snapdragon 8S Gen 4
कैमरा सेटअप: ट्रिपल 50MP रियर कैमरा (स्तैण्डर्ड + टेलीफोटो + अल्ट्रावाइड) और 50MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5,150 mAh, 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग, तेज चार्जिंग (Nothing Phone 3 launch)समाधान
OS: Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5, 7 साल की सुरक्षा अपडेट गारंटी
फीचर: Glyph Matrix LED नोटिफिकेशन और विजेट्स के लिए; ट्रांसपेरेंट बैक से दिखता अन्दर का हार्डवेयर डिजाइन
Nothing Phone 3 की भारत में कीमतें:-
79,999 — 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट
89,999 — 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट
इसे भी पढ़ें : Bastar Naxal surrender : 24 घंटे में 45 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, बस्तर में लोकतंत्र की वापसी,
यूज़र एक्सपीरियंस और कैच(Nothing Phone 3 launch)
Nothing Phone 3 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिज़ाइन ओरिएंटेशन है – बैक में दिखने वाले कंपोनेंट्स, Glyph Matrix LED सिस्टम और कस्टमाइजेबल UI इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। हालांकि गेमिंग पर यह Snapdragon 8 Elite फोन की तरह पावरफुल नहीं लगा, लेकिन डेली इस्तेमाल, कैमरा और प्रदर्शन के लिहाज से मजबूत विकल्प माना जा रहा है