Nothing Phone 3 launch : आज हुआ Nothing Phone 3 लॉन्च..इसमें मिलेगा ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन, Glyph Matrix, 50MP कैमरा…

Nothing ने आज अपना तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च कर दिया है। ब्रांड की पहचान बन चुके ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और Glyph Interface को इस बार एक लेवल और ऊपर ले जाया गया है। फोन में दमदार 50MP कैमरा, प्रीमियम बिल्ड और AI स्मार्टनेस के साथ यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने का दावा किया गया है।

Archana
Nothing Phone 3 launch
Highlights
  • Glyph Matrix 2.0 – बैक पैनल पर अब ज्यादा स्मार्ट और इंटरऐक्टिव लाइट्स जो नोटिफिकेशन, कॉल और म्यूजिक पर रिएक्ट करती हैं।
  • 50MP ड्युअल कैमरा सेटअप – Sony सेंसर के साथ लो-लाइट और पोर्ट्रेट में कमाल की परफॉर्मेंस।
  • Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर – स्मूद परफॉर्मेंस, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में जबरदस्त पॉवर।

नई दिल्ली| Nothing Phone 3 launch : आज Nothing ने दुनिया के सामने पेश किया अपना पहला फ्लैगशिप डिवाइस: Nothing Phone 3, जिसकी पहचान इस बहुत ही आकर्षक ट्रांसपेरेंट बैक और Glyph Matrix LED सिस्टम से होती है। Nothing ने इसे 1 जुलाई 2025 को यूएस में लॉन्च किया है, और यह अब वैश्विक स्तर पर चर्चा में है।

इसे भी पढ़ें : Naxal operation: सुकमा में एक साथ 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर… जानिए किन शर्तों पर बनी बात

प्रमुख विशेषताएं जो इसे अलग बनाती हैं

Display: 6.67‑इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर: Snapdragon 8S Gen 4

कैमरा सेटअप: ट्रिपल 50MP रियर कैमरा (स्तैण्डर्ड + टेलीफोटो + अल्ट्रावाइड) और 50MP फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5,150 mAh, 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग, तेज चार्जिंग (Nothing Phone 3 launch)समाधान

OS: Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5, 7 साल की सुरक्षा अपडेट गारंटी

फीचर: Glyph Matrix LED नोटिफिकेशन और विजेट्स के लिए; ट्रांसपेरेंट बैक से दिखता अन्दर का हार्डवेयर डिजाइन

Nothing Phone 3 की भारत में कीमतें:-

79,999 — 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट

89,999 — 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट

इसे भी पढ़ें : Bastar Naxal surrender : 24 घंटे में 45 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, बस्तर में लोकतंत्र की वापसी,

यूज़र एक्सपीरियंस और कैच(Nothing Phone 3 launch)

Nothing Phone 3 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिज़ाइन ओरिएंटेशन है – बैक में दिखने वाले कंपोनेंट्स, Glyph Matrix LED सिस्टम और कस्टमाइजेबल UI इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। हालांकि गेमिंग पर यह Snapdragon 8 Elite फोन की तरह पावरफुल नहीं लगा, लेकिन डेली इस्तेमाल, कैमरा और प्रदर्शन के लिहाज से मजबूत विकल्प माना जा रहा है

 

Share This Article
error: Content is protected !!