Bastar Naxal surrender : 24 घंटे में 45 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, बस्तर में लोकतंत्र की वापसी,

छत्तीसगढ़ का बस्तर अब सिर्फ नक्शे का लाल धब्बा नहीं, बदलाव की एक जीवित तस्वीर बन रहा है। सुकमा में 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों समेत कुल 45 माओवादी ने बीते 24 घंटे में आत्मसमर्पण कर लोकतंत्र का दामन थामा। पिछले 15 महीनों में कुल 1521 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे “बंदूक की नहीं, विकास की जीत” बताया।

Archana
Bastar Naxal surrender
Highlights
  • 1.18 करोड़ के 23 इनामी माओवादी आत्मसमर्पण में शामिल, महिला दस्ता कमांडर समेत कई हार्डकोर सदस्य
  • 1521 नक्सली पिछले 15 महीनों में मुख्यधारा में लौटे, ‘नवीन पुनर्वास नीति 2025’ से मिला नया जीवन
  • नियद नेल्ला नार’ जैसे जन-संवाद कार्यक्रमों का असर, गांव-गांव में विश्वास और विकास की लहर

रायपुर| Bastar Naxal surrender : छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में एक ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिला है। अब वहां AK-47 की जगह संविधान की किताब, खौफ की जगह भरोसा, और हिंसा की जगह लोकतंत्र ने अपनी जगह बना ली है। बीते 24 घंटों में कुल 45 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है, जिनमें से 23 नक्सली ऐसे थे जिन पर कुल ₹1.18 करोड़ का इनाम घोषित था।

1521 नक्सलियों ने छोड़ा हथियार, बस्तर की तस्वीर बदल रही है(Bastar Naxal surrender)

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने इस घटनाक्रम को एक “नया युग” करार दिया और कहा कि “यह केवल आत्मसमर्पण नहीं, आस्था और विश्वास की विजय है। ‘नियद नेल्ला नार’ जैसी योजनाओं ने बस्तर की आत्मा को फिर से लोकतंत्र से जोड़ा है।”

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh AI Fellowship : छत्तीसगढ़ सरकार की अनोखी IT फैलोशिप से युवाओं को मिलेगा डिजिटल भविष्य का टिकट…

Contents

उन्होंने बताया कि पिछले 15 महीनों में कुल 1521 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो यह सिद्ध करता है कि सरकार की पहुंच अब सिर्फ कागज़ों तक नहीं, बल्कि जंगलों के बीच तक भी हो चुकी है।

नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति बनी गेमचेंजर

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू 2025 की नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति को इन घटनाओं की नींव बताया जा रहा (Bastar Naxal surrender)है। इसके तहत:

आत्मसमर्पित नक्सलियों को सामाजिक सम्मान

पुनर्वास हेतु आवास, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा

जीवनयापन के लिए सहायता राशियाँ

उनके बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा की व्यवस्था

विकास बनाम बंदूक: बस्तर का नया संघर्ष

सुकमा में आत्मसमर्पण करने वाले कई नक्सली ऐसे थे, जो पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन अपहरण, बम ब्लास्ट, और सुरक्षा बलों पर हमले जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। आज वे खुद को बदलने और समाज का हिस्सा बनने की बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Old VAT case closure : छोटे व्यापारियों के पुराने टैक्स केस खत्म, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा कदम कारोबार की आज़ादी की ओर

सीएम साय का संदेश: “अब गोली नहीं, गवर्नेंस बोलेगा”

मुख्यमंत्री साय ने अपने बयान में कहा – “प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री  अमित शाह के मार्गदर्शन में अब बंदूक की गोली नहीं, विकास की बोली गूंज रही (Bastar Naxal surrender)है। यह बस्तर का नया अध्याय है, और हमारा विश्वास है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सल-मुक्त होगा।”

 

 

Share This Article
error: Content is protected !!