CG Pre B.Ed Result 2025 : छत्तीसगढ़ प्री-बीएड का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की लिस्ट और डायरेक्ट लिंक यहां देखें…

छत्तीसगढ़ के लाखों युवाओं का इंतजार आज खत्म हो गया है। CG Vyapam ने प्री-बीएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल 1.26 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Archana
CG Pre B.Ed Result 2025
Highlights
  • 22 मई को हुई थी परीक्षा, 10 बजे से दोपहर 12:15 तक — राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर
  • रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी, कुल 1,26,808 अभ्यर्थी शामिल
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट लाइव, रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB से करें लॉगिन

रायपुर, 12 जुलाई। CG Pre B.Ed Result 2025 : छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। CG Vyapam द्वारा आयोजित प्री-बीएड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा में कुल 1,26,808 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और अब उनके लिए कंबाइंड मेरिट लिस्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी उपलब्ध करा दी गई है।

इसे भी पढ़ें :  SIMS Bilaspur को NMC की मान्यता, MBBS की 150 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, जानिए 5 खास बातें

परीक्षा कब हुई थी?

छत्तीसगढ़ प्री-बीएड परीक्षा 22 मई 2025 को राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित हुई थी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक (CG Pre B.Ed Result 2025)रहा। हालांकि, प्री-डीएलएड परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, जिसका इंतजार अभी भी हजारों छात्रों को है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं

होमपेज पर “Pre B.Ed 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई (CG Pre B.Ed Result 2025)देगा

भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट जरूर कर लें

इसे भी पढ़ें : Jagdalpur Boy Missing Case : Free Fire की चैट से शुरू हुआ प्यार, Jagdalpur में जाकर टूटा भरोसा, नाबालिग से रेप के आरोप में महिला गिरफ्तार

टॉपर्स लिस्ट (Top 5) (उदाहरण स्वरूप, असली टॉपर्स डिटेल्स अपडेट किया जा सकता है)

रैंकनामअंक
1सोनाली वर्मा98.56
2दीपक साहू97.92
3पूजा कश्यप96.77
4आदित्य पटेल95.64
5नीलम ठाकुर94.80

छत्तीसगढ़ के छात्रों को क्या करना चाहिए आगे?( CG Pre B.Ed Result 2025)

रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखें भी घोषित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से CG Vyapam की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

 

Share This Article
error: Content is protected !!