SIMS Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेडिकल कॉलेज सिम्स (SIMS) को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए MBBS की 150 सीटों पर प्रवेश की मान्यता मिल गई है। यह मान्यता राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) द्वारा दी गई है। आयोग ने जून 2025 में सिम्स का निरीक्षण किया था। इसके बाद हाल ही में संस्थान को पत्र जारी कर प्रवेश की अनुमति दी गई।
SIMS Bilaspur: OPD, इंफ्रास्ट्रक्चर और मरीजों की संख्या बनी मान्यता की वजह
NMC ने निरीक्षण के दौरान सिम्स में रोजाना औसतन 2000 OPD मरीज, 85% बेड ऑक्युपेंसी, सभी आवश्यक विभागों की उपलब्धता, लैब और पुस्तकालय जैसी सुविधाओं का गहन अध्ययन किया। साथ ही छात्रावास, फैकल्टी और शैक्षणिक गुणवत्ता को भी जांचा गया। आयोग के मानकों को पूरा करने के बाद सिम्स को नए सत्र में MBBS की सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई।
राज्य का प्रमुख चिकित्सा संस्थान
सिम्स, बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी चिकित्सा शिक्षण संस्थान है। यहाँ कैंसर, अस्थि रोग, नेत्र ट्रांसप्लांट और अन्य जटिल रोगों का इलाज किया जाता है। बेहतर इलाज और सुविधाओं के कारण यहां मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के मरीज भी पहुंचते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
वर्तमान में SIMS Bilaspur में MBBS की 150 और MD/MS की 68 सीटों पर शिक्षण कार्य चल रहा है। अब NMC की अनुमति मिलने के बाद सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कॉलेज प्रबंधन ने काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर ली है। इससे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को राज्य में ही मेडिकल पढ़ाई का बेहतर विकल्प मिलेगा।
फैकल्टी की कमी अभी भी चुनौती
हालांकि निरीक्षण के दौरान आयोग ने फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी पर चिंता जताई थी। SIMS Bilaspur प्रबंधन और राज्य सरकार ने इस कमी को जल्द दूर करने का भरोसा दिया है। संविदा और नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अब तक पूरी तरह समाधान नहीं हो सका है।
डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि NMC ने SIMS Bilaspur को 150 सीटों पर अनुमति दी है। फैकल्टी की कमी को जल्द दूर करने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें:- Government Job Mela : रायपुर में 72 युवाओं को मिलेगा पहला मौका, 12 जुलाई को रोजगार मेला