Government Job Mela : रायपुर में 72 युवाओं को मिलेगा पहला मौका, 12 जुलाई को रोजगार मेला

कभी इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बनते थे “आप सरकारी नौकरी क्यों चाहते हैं?” — आज उन्हीं सवालों का जवाब 72 युवाओं ने अपनी मेहनत से दे दिया। रायपुर के WRS कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आज का दिन इतिहास बन गया, जब अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र हाथों में मिला और सपनों को पंख लग गए।

Archana
Highlights
  • 72 अभ्यर्थियों को रायपुर में मिला सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र — गृह, स्वास्थ्य, रेलवे और डाक विभाग में चयन
  • प्रधानमंत्री का देशभर के युवाओं को संबोधन — “आप देश के भविष्य हैं, ये नियुक्ति नहीं, नई शुरुआत है”
  • आयोजन स्थल पर परिजनों के लिए भी व्यवस्थाएं — हर जॉइनिंग बना पूरे परिवार के लिए सेलिब्रेशन

रायपुर, 12 जुलाई| Government Job Mela : युवाओं को सरकारी सेवा में कदम रखने का सुनहरा अवसर अब दरवाज़े पर है। रायपुर में शनिवार को आयोजित हो रहे रोजगार मेले में 72 अभ्यर्थियों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह आयोजन न सिर्फ नौकरियों की संख्या के लिहाज़ से, बल्कि युवाओं के जीवन में आए बदलाव की दृष्टि से भी ऐतिहासिक माना जा रहा है।

रोजगार मेला का आयोजन रायपुर रेल मंडल द्वारा डब्लूआरएस कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से चयनित अभ्यर्थियों को टेक्नीशियन, हेल्पर, डॉक्टर, कांस्टेबल, डाक सेवक, गार्ड और सब-इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नियुक्ति दी (Government Job Mela)जाएगी।

इसे भी पढें :  Daily Rashifal 12 july : 12 जुलाई राशिफल 2025-चार राशि वालों के लिए खुलेगा अचानक लाभ का द्वार, बदलेगी किस्मत की दिशा…

रोज़गार नहीं, आत्मनिर्भरता की नींव

इस आयोजन की खास बात यह है कि यह महज़ सरकारी जॉब देने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को भी एक नई पहचान देने वाला कार्यक्रम है। पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए यह दिन हमेशा के लिए यादगार बनने वाला है।

कई मंत्रालयों में नियुक्ति, एक ही मंच पर(Government Job Mela)

गृह, स्वास्थ्य, रेल और डाक विभाग सहित अनेक मंत्रालयों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यह एक दुर्लभ मौका है जब एक ही स्थान पर कई विभागों के चयनित अभ्यर्थियों को सीधा रोजगार मिल रहा है।

सम्मान के साथ शुरुआत

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति और प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ यह आयोजन और भी विशेष बन जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके परिवारजनों के सामने सम्मानित कर नौकरी का पहला कदम सौंपा जाएगा।

इसे भी पढें : Vikas Divyakirti Court Case : विवादित टिप्पणी के बाद अब कानून की क्लास में फंसे विकास दिव्यकीर्ति, 22 जुलाई को कोर्ट में पेशी तय

सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था

रेलवे प्रशासन ने आयोजन स्थल पर हर स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की है – बैठने से लेकर जलपान, हेल्प डेस्क से लेकर स्वागत-सहयोग टीम (Government Job Mela)तक। कार्यक्रम को सफल और सहज बनाने के लिए विशेष दल भी तैनात किए गए हैं।

युवाओं की आवाज़, सोशल मीडिया पर गूंज

रोजगार मेले को लेकर युवाओं में जोश चरम पर है। सोशल मीडिया पर हैशटैग्स और स्टोरीज़ के माध्यम से वे अपने अनुभव और तैयारी साझा कर रहे हैं। बहुतों के लिए यह पहला नौकरी पत्र होगा — और यही है असली प्रेरणा।

Share This Article
error: Content is protected !!