नई दिल्ली,| Kapil Sharma Cafe Shooting : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट “Cups Café” पर हुई गोलीबारी की घटना ने सिर्फ शोबिज़ नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी ली है हरजीत सिंह उर्फ ‘लाडी’ ने-एक ऐसा नाम जो अब आतंक के ग्लोबल नेटवर्क का कोड बन चुका है।
इसे भी पढ़ें : Best Phones Under 50000 : जेब में फिट, फीचर में हिट – 50,000 के अंदर आ रहे हैं वो फोन जो भविष्य की भाषा बोलते हैं…
कौन है हरजीत सिंह ‘लाडी’?( Kapil Sharma Cafe Shooting)
- हरजीत सिंह उर्फ लाडी एक खालिस्तानी आतंकवादी है जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन का विदेशी ऑपरेशंस हैंडलर माना जाता है।
- माना जाता है कि वह पाकिस्तान में मौजूद वधावा सिंह बब्बर के निर्देशों पर काम करता है।
- उसका काम है – भारत, खासकर पंजाब में हथियार भेजना, फंडिंग करना, और आतंकी प्लानिंग करवाना।
- अप्रैल 2024 में विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या का मास्टरमाइंड भी लाडी को ही बताया गया था।
कहां से ऑपरेट करता है ‘लाडी’?
हरजीत लाडी का नेटवर्क यूरोप, कनाडा और अमेरिका तक फैला हुआ है। वह इन देशों में डमी बिज़नेस, एनआरआई नेटवर्क और फर्जी NGOs के जरिए अपने मिशन को अंजाम देता (Kapil Sharma Cafe Shooting)है। भारतीय एजेंसियों के अनुसार, वह डार्क वेब, एन्क्रिप्टेड चैट्स और हवाला चैनल्स के ज़रिए अपने ग्राउंड एजेंट्स से जुड़ा रहता है।
इसे भी पढ़ें : Sanjay Gaikwad Viral Video : खराब खाने पर भड़के विधायक…कैंटीनकर्मी से की मारपीट…देखें Viral Video…
एनआईए की सूची में टॉप पर
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे मोस्ट वांटेड भगोड़ा घोषित कर रखा है। उसकी गिरफ्तारी पर ₹10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। एजेंसियों को विश्वास है कि कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी सिर्फ एक चेतावनी थी-एक संदेश कि खालिस्तानी नेटवर्क अब खुलेआम चुनौती दे रहा है।
कपिल शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
कनाडा के सरे इलाके में स्थित कैफे पर बुधवार तड़के 1:50 AM (स्थानीय समय) पर गोलीबारी हुई। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं (Kapil Sharma Cafe Shooting)हुआ। कपिल शर्मा या उनकी टीम की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।