Sri Lanka VS Bangladesh : 3सरे वनडे में श्रीलंका की टॉस जीतकर बल्लेबाजी…बांग्लादेश ने की एक बदलाव के साथ वापसी की तैयारी…

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। बांग्लादेश ने तेज़ गेंदबाज़ तास्किन

Highlights
  • श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया
  • बांग्लादेश की टीम में तास्किन अहमद की वापसी, हसन महमूद बाहर
  • तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर, तीसरा मैच बना फाइनल जैसा रोमांचक

नई दिल्ली, 8 जुलाई| Sri Lanka VS Bangladesh : तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक है, क्योंकि सीरीज़ इस समय 1-1 की बराबरी पर है। श्रीलंकाई कप्तान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और दूसरी वनडे में मिली जीत वाली टीम के साथ ही मैदान में उतरने का फैसला किया है।

वहीं, बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए एक बदलाव किया है। टीम ने तेज़ गेंदबाज हसन महमूद की जगह अनुभवी तास्किन अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। तास्किन की वापसी टीम के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह नई गेंद से प्रभावी रहे हैं और मिडिल ओवर्स में भी विकेट चटका सकते हैं।

अब तक की सीरीज़: (Sri Lanka VS Bangladesh)

  • पहला मैच बांग्लादेश ने जीता
  • दूसरा मैच श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए अपने नाम किया
  • तीसरा मैच “सीरीज़ फाइनल” की तरह रोमांचक होने की उम्मीद
  • दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ना सिर्फ सीरीज़ का विजेता तय करेगा, बल्कि आगामी एशिया कप की तैयारियों में भी अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्य बिंदु:

  • श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
  • बांग्लादेश टीम में एक बदलाव: तास्किन अहमद की (Sri Lanka VS Bangladesh)वापसी
  • सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर, तीसरा वनडे बना “फाइनल”

इसे भी पढ़ें : Bharat Bandh July 9: भारत बंद’ की आहट, 25 करोड़ी विद्रोह…! सरकारी कर्मचारियों को तमिलनाडु की चेतावनी…नियमों का उल्लंघन मत करना…

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।