नई दिल्ली, 8 जुलाई| Sri Lanka VS Bangladesh : तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक है, क्योंकि सीरीज़ इस समय 1-1 की बराबरी पर है। श्रीलंकाई कप्तान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और दूसरी वनडे में मिली जीत वाली टीम के साथ ही मैदान में उतरने का फैसला किया है।
वहीं, बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए एक बदलाव किया है। टीम ने तेज़ गेंदबाज हसन महमूद की जगह अनुभवी तास्किन अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। तास्किन की वापसी टीम के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह नई गेंद से प्रभावी रहे हैं और मिडिल ओवर्स में भी विकेट चटका सकते हैं।
अब तक की सीरीज़: (Sri Lanka VS Bangladesh)
- पहला मैच बांग्लादेश ने जीता
- दूसरा मैच श्रीलंका ने शानदार वापसी करते हुए अपने नाम किया
- तीसरा मैच “सीरीज़ फाइनल” की तरह रोमांचक होने की उम्मीद
- दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ना सिर्फ सीरीज़ का विजेता तय करेगा, बल्कि आगामी एशिया कप की तैयारियों में भी अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्य बिंदु:
- श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
- बांग्लादेश टीम में एक बदलाव: तास्किन अहमद की (Sri Lanka VS Bangladesh)वापसी
- सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर, तीसरा वनडे बना “फाइनल”