Shubman Gill Controversy: इंडिया vs इंग्लैंड से ज्यादा चर्चा में गिल की जर्सी! 250 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट खतरे में, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Umesh Sahu

Shubman Gill Controversy : इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट मैच से ज्यादा चर्चा में गिल की जर्सी की है। वज भी इसलिए क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने Adidas की जगह Nike की जर्सी पहन ली। बता दें शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से कुल 585 रन निकले हैं। लेकिन इस जबरदस्त प्रदर्शन के बीच गिल बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन कर दिया। इसकी वजह से बोर्ड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Nike की वेस्ट पहनना पड़ा भारी (Shubman Gill Controversy)

शुभमन गिल जब भारत की दूसरी पारी डिक्लेयर करने मैदान में आए, तब उन्होंने Nike ब्रांड की काली वेस्ट पहन रखी थी। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक किट स्पॉन्सर Adidas है। गिल द्वारा Nike की वेस्ट पहनना बीसीसीआई और Adidas के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है।

Adidas-BCCI के बीच 250 करोड़ रुपये की डील

बीसीसीआई और Adidas के बीच 2023 में 250 करोड़ रुपये की डील साइन हुई थी, जो मार्च 2028 तक वैध है। इस डील के तहत Adidas भारत की पुरुष, महिला और यूथ टीमों के लिए सभी फॉर्मेट की किट सप्लाई करता है। ऐसे में खिलाड़ियों को Adidas की ही जर्सी और संबंधित गियर पहनना अनिवार्य है। (Shubman Gill Controversy)

BCCI को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

गिल की इस गलती से Adidas नाराज हो सकता है। यदि कंपनी इसे गंभीर मानते हुए कॉन्ट्रैक्ट तोड़ देती है तो बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। हालांकि Adidas इस मुद्दे पर चेतावनी देकर भी मामला सुलझा सकता है, क्योंकि ब्रांड को खुद भी इस डील से बड़ा फायदा मिल रहा है। अब देखना होगा कि BCCI गिल के खिलाफ क्या कदम उठाता है और Adidas की प्रतिक्रिया क्या रहती है। (Shubman Gill Controversy)

यह भी पढ़ें :- Wife Suicide Case: हाईकोर्ट का अहम फैसला, 13 साल बाद पति और ससुर को दी राहत, जानिए क्या कहा कोर्ट ने

Share This Article