Tomar brothers arrest warrant : रायपुर के कुख्यात सूदखोर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए हैं कि दोनों आरोपियों को जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पेश किया जाए। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर बीते एक महीने से फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस ने कई राज्यों में टीमें भेजी हैं, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार ठिकानों पर दबिश दे रही है।
6 से ज्यादा एफआईआर, अब खुलकर सामने आ रहे पीड़ित
पुरानी बस्ती थाना में गजानंद सिंह नामक व्यापारी की शिकायत पर रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा पर छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम, धमकी और अवैध वसूली की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके पहले भी अलग-अलग मामलों में छह से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
पहले आरोपी के खौफ के चलते लोग शिकायत करने से बचते थे, लेकिन अब पुलिस की सख्ती के बाद कई पीड़ित सामने आ रहे हैं। नारायणपुर के एक पीड़ित ने बताया कि उसने 10 लाख रुपए कर्ज लिया था, लेकिन ब्याज सहित उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपए लौटाने पड़े। (Tomar brothers arrest warrant)
CSP बोले- गिरफ्तारी के प्रयास तेज, कुर्की की तैयारी
पुरानी बस्ती के CSP राजेश देवांगन ने बताया कि रोहित और वीरेंद्र तोमर पर अब तक 6 केस दर्ज हो चुके हैं। दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी जमानत रद्द करने कोर्ट में अपील कर चुकी है।
पहले सिर मुंडवाकर निकाला गया था जुलूस
एक साल पहले रायपुर के हाईपर क्लब फायरिंग केस में रोहित तोमर, विकास अग्रवाल, सारंग मांधान और अमित तनेजा को गिरफ्तार कर उनका सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला गया था। इस दौरान उनके कपड़े भी फटे हुए थे। (Tomar brothers arrest warrant)
गोल्डन मैन के नाम से कुख्यात सूदखोर
रोहित तोमर को रायपुर में “गोल्डन मैन” के नाम से जाना जाता है। उसके खिलाफ तेलीबांधा, राजेंद्र नगर, गुढियारी, कोतवाली और पुरानी बस्ती थानों में 9 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह सूदखोरी, ब्लैकमेल और मारपीट के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। समाज में रसूख बनाए रखने के लिए वह अपने गुर्गों के साथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है। (Tomar brothers arrest warrant)