Abhrak Studios |Raipur
छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया गीत ‘नैना जोही तोर नैना’ (Naina Johi Tor Naina) जल्द ही श्रोताओं के बीच आने वाला है। यह गीत Abhrak Studios के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ से पहले गुरुवार को द लोक मीडिया कार्यालय में इसका पोस्टर विमोचित किया गया।
Abhrak Studios गाने को पंकज शर्मा और खिलेंद्र सोनकर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि शुभ पांडेय को-प्रोड्यूसर हैं। इसके बोल सूर्या समुद्र द्वारा लिखे गए हैं। इस गीत को लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गायिका कंचन जोशी और गौरव आर. ने स्वरबद्ध किया है, वहीं संगीत निर्देशन भी गौरव ने ही किया है।
Abhrak Studios गाने में अभिनय कर रहे हैं छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता जागेश वर्मा और खुशी साहू। वीडियो का निर्देशन तोपेश पवार ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी की कमान अलंकृता मिश्रा ने संभाली है। गाने के डीओपी और एडिटर आयुष वाघमारे हैं। इसके अलावा निशांत तिवारी, अमन शुक्ला और टीम का विशेष सहयोग रहा है।
Abhrak Studios गाने के निर्माण में तेज साहू (द लोक मीडिया), निशांत तिवारी (The Free Voice) और मनीष सिंह (Tripara) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें :- Amarnath Yatra 2025 : बाबा अमरनाथ की पहली आरती के साथ यात्रा शुरू, 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु तैयार, जानिए यात्रा का पूरा शेड्यूल