PPF investment plan : सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अब भी 7.1% सालाना ब्याज दे रहा है, और यह निवेश पूरी तरह टैक्स-फ्री और जोखिम रहित है।
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो PPF का 15+5+5 फॉर्मूला एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है। इस योजना में आप कुल 25 साल तक निवेश या सिर्फ पैसे को खाते में बनाए रखकर ₹1.03 करोड़ तक का फंड बना सकते हैं। इसके ब्याज से हर माह ₹61,000 की नियमित आय ली जा सकती है, वो भी मूलधन को छेड़े बिना।
कैसे काम करता है 15+5+5 फॉर्मूला? (PPF investment plan)
- आप PPF में हर साल ₹1.5 लाख निवेश करते हैं।
- 15 साल में ₹22.5 लाख का निवेश होता है, जो ब्याज सहित ₹40.68 लाख हो जाता है।
- इसके बाद 5 साल बिना अतिरिक्त निवेश किए छोड़ने पर रकम ₹57.32 लाख तक पहुंच जाती है।
- फिर अगले 5 साल और बढ़ाने से यह बढ़कर ₹80.77 लाख हो जाती है।
- अगर आप एक्सटेंशन के इन 10 वर्षों में भी निवेश जारी रखते हैं, तो 25 साल में ₹1.03 करोड़ का फंड तैयार होता है।
- इस दौरान कुल निवेश ₹37.5 लाख होता है और ₹65.58 लाख ब्याज से कमाई होती है।
कैसे मिलेगी हर महीने ₹61,000 की इनकम?
1.03 करोड़ की रकम पर 7.1% सालाना ब्याज से सालाना ₹7.31 लाख मिलते हैं। इसे 12 से भाग देने पर ₹60,941 मासिक इनकम मिलती है। खास बात यह है कि आपका मूलधन जस का तस बना रहता है। (PPF investment plan)
टैक्स बेनिफिट और अकाउंट डिटेल्स
- निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी तीनों टैक्स फ्री होते हैं (धारा 80C के तहत छूट)।
- 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। 7वें साल से आंशिक निकासी (50% तक) संभव है।
- हर साल अधिकतम ₹1.5 लाख निवेश की सीमा है।
- कोई भी व्यक्ति बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोल सकता है। (PPF investment plan)
यह भी पढ़ें :- Ola Uber new rules : ओला-उबर को पीक आवर्स में दोगुना किराया वसूलने की मंजूरी, ड्राइवर ने राइड कैंसिल की तो 10% जुर्माना