भारत की मेजबानी टली, UAE बना न्यूट्रल वेन्यू | Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 इस बार 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो सकता है। 21 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 7 सितंबर को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो 14 सितंबर को इनकी दोबारा टक्कर हो सकती है।
पहले यह टूर्नामेंट भारत में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव और पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का विचार कर रही है। खबर है कि अगले 2-3 दिनों में टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
पहल्गाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जो अब भी जारी है। ऐसे में पाकिस्तान के भारत आने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।
टूर्नामेंट में 6 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार एशिया कप T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी:
- भारत
- पाकिस्तान
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- अफगानिस्तान
- यूएई
भविष्य के मेजबानों की भी घोषणा
ACC ने अगले तीन एशिया कप साइकिल के मेजबान देशों का ऐलान भी किया है:
- 2027 – पाकिस्तान (वनडे फॉर्मेट)
- 2029 – बांग्लादेश
- 2031 – श्रीलंका
BCCI और PCB को मिल चुकी है मंजूरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने इंडिया-पाक मुकाबले को लेकर प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया है।
एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड शानदार
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता है, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है।
ICC और ACC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं टीमें
2008 के मुंबई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हो चुकी हैं। अब ये टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे का सामना करती हैं। इन मैचों को दुनियाभर में करोड़ों दर्शक देखते हैं और आयोजकों को भारी कमाई होती है।
न्यूट्रल वेन्यू का चलन बढ़ा
हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। भारत के सभी मुकाबले UAE में कराए गए, जिसमें से एक सेमीफाइनल और फाइनल भी वहीं हुआ। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 (जो अक्टूबर में भारत में होगा) हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान विमेंस टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। वहीं 2026 में इंग्लैंड में होने वाले विमेंस T-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें लीग स्टेज में भिड़ेंगी।
भारत-पाक द्विपक्षीय इतिहास
- 2008 में भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। उस 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी।
- 2012-13 में पाकिस्तान ने भारत दौरा किया था, जिसमें 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले गए थे। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी।
यह भी पढ़ें :- Gujarat High Court : वर्चुअल सुनवाई में वकील का अनुशासनहीन बर्ताव, कोर्ट में बीयर पीते और फोन पर बात करते पकड़े गए