Education scheme : छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में शिक्षा संपर्क केंद्र खोलने की तैयारी, हर छात्र को मिलेगा कॉलेज तक पहुंचने का मौका

ग्रामीण युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने सरकार की बड़ी पहल

Umesh Sahu
Highlights
  • केंद्र सरकार का 10,000 Education Contact Center स्थापित करने का निर्णय।
  • छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में GER बढ़ाने पर फोकस।
  • NEP 2035 लक्ष्य के तहत 50% सकल नामांकन अनुपात पाने की कोशिश।
  • स्कॉलरशिप, एडमिशन, ऑनलाइन कोर्स में छात्रों को मिलेगी मदद।
  • ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी मार्गदर्शन।

Education scheme : छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में शिक्षा संपर्क केंद्र खोलने की तैयारी, हर छात्र को मिलेगा कॉलेज तक पहुंचने का मौका

Education scheme : देश के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने और कॉलेज तक पहुंचाने की दिशा में केंद्र सरकार अब एक व्यापक और निर्णायक अभियान शुरू करने जा रही है। यह पहल उन लाखों छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो 12वीं के बाद संसाधनों की कमी, मार्गदर्शन के अभाव या पारिवारिक स्थितियों के चलते कॉलेज नहीं पहुंच पाते।

इस विशेष अभियान के तहत न केवल स्कूल छोड़ने वाले छात्रों को कॉलेज शिक्षा से जोड़ा जाएगा, बल्कि उन्हें ऑनलाइन, ओपन और दूरस्थ शिक्षा के विकल्पों से भी जोड़ा जाएगा। सबसे बड़ी पहल के रूप में सरकार देशभर में 10,000 Education Contact Centers खोलने जा रही है। ये केंद्र छात्रों को मार्गदर्शन, पंजीकरण, छात्रवृत्ति जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएंगे।

इन 10 राज्यों पर विशेष फोकस (Education scheme)

शिक्षा मंत्रालय की यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के 2035 तक 50 प्रतिशत Gross Enrollment Ratio (GER) के लक्ष्य को पाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

फिलहाल देश का औसत GER लगभग 29 प्रतिशत है। खासकर जिन राज्यों का GER 16 से 26 प्रतिशत के बीच है, उन्हें प्राथमिकता दी गई है। इनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, नगालैंड, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। (Education scheme)

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा विशेष लाभ

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित है, जहां स्कूल के बाद अधिकांश छात्र उच्च शिक्षा तक नहीं पहुंच पाते। इसका मुख्य कारण है जानकारी की कमी, आर्थिक सीमाएं और मार्गदर्शन का अभाव।

ऐसे में अब ब्लॉक और जिला स्तर पर ग्रामीण शिक्षा संपर्क केंद्र खोले जाएंगे। ये केंद्र छात्रों की रुचि, योग्यता और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार सही कोर्स और कॉलेज से जोड़ने में मदद करेंगे। (Education scheme)

क्या-क्या मिलेगा शिक्षा संपर्क केंद्र से?

इन केंद्रों की भूमिका केवल कोर्स से जुड़ाव तक सीमित नहीं होगी। ये छात्रवृत्ति, एडमिशन प्रक्रिया, ऑनलाइन फॉर्म, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नामांकन जैसी हर प्रक्रिया में मार्गदर्शन और सहायता देंगे। साथ ही छात्रों को आवश्यक दस्तावेज़, पाठ्यक्रम जानकारी और करियर सलाह भी दी जाएगी।

यह पहल शिक्षा में समावेश और समानता को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर बन सकती है, जिससे ग्रामीण युवा भी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर बना सकेंगे। (Education scheme)

यह भी पढ़ें :- Railway Rules Change : रेलवे लाया रिजर्वेशन चार्ट और टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव!

Share This Article
error: Content is protected !!