रायपुर: महापौर मीनल चौबे इंदौर दौरे से लौटकर रायपुर को भी इंदौर की तरह साफ़ स्वच्छ रखने की बात कही । अब से कुछ देर पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि रायपुर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी।
चौबे ने कहा कि रायपुर में अब गीला और सूखा कचरा को अब सख्ती से अलग अलग कलेक्शन कराया जाएगा ।रायपुर में सारी खुली नालियां अब होगी कवर। इन सभी कार्यों की निगरानी और संचालन का जिम्मा महिलाओं के एनजीओ को दिया जाएगा।