छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 मरीज मिले, इन जिलों में सामने आए नए मामले

CG Covid 19: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से रायपुर से 5, बिलासपुर से 3, महासमुंद से 1 और सरगुजा से 2 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

– कुल एक्टिव मरीज: 53

– स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीज: 135

– होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीज: 43

– जनरल वार्ड में भर्ती मरीज: 8

– आईसीयू में इलाज करा रहे मरीज: 2

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में 53 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 8 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं और 2 मरीजों का इलाज आईसीयू में जारी है. अब तक 135 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं. विभाग ने मास्क पहनने, हाथों की सफाई करने और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!