CG – दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे आकर दी जान, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में कैद

कोरबा – कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग युवक ने ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। घटना बालको थाना क्षेत्र के परसा भाटा बस्ती में हुई। युवक का नाम कन्हैया देवांगन था, जो दिव्यांग था और चल नहीं सकता था ।

घटना 18 जून की है, जब कन्हैया सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। करीब 6:15 बजे परिजनों को उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि जब वे घटना स्थल पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई ।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक खुद ट्रक के नीचे लेटा है। इस दौरान ट्रक के करीब 12 चक्के युवक के ऊपर से गुजर गए। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के थोड़ी देर बाद तक युवक वहीं पर तड़प रहा था, वहां से बाइक और साइकिल भी गुजरी। हालांकि कुछ देर तड़पने के बाद उसकी जान चली गई ।

परिजनों के मुताबिक, कन्हैया बालको स्थित एके सिन्हा कंपनी में हेल्पर सुपरवाइजर था। वह रोज मॉर्निंग वॉक करने जाता था। कन्हैया की शादी नहीं हुई थी। वह पिछले कई साल से निजी कंपनी में कार्यरत था ।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मुताबिक, सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच जारी है ।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!