Raja Raghuvanshi Murder Case: पिक्चर अभी बाकी है! जानिए सोनम को राजा की हत्या वाली जगह ले जाकर पुलिस ने क्या बताया

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला बीते एक पखवाड़े से सुर्खियों में है. शादी के कुछ ही दिनों बाद मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की जिस तरीके से हत्या की गई, उससे पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल देखा गया. प्रेस प्रसंग में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले में मंगलवार को मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कई बड़े खुलासे किए. राजा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी, सोनम का आशिक राज कुशवाहा और भाड़े के तीन बदमाश विशाल, आकाश और आनंद मेघालय पुलिस की कस्टडी में है. इन सभी आरोपियों को लेकर मंगलवार को शिलांग पुलिस ने क्राइम सीन पर सीन रिक्रिएट किया. जिसके बाद इस मामले में कई और चौंकाने वाले एंगल सामने आए.

हत्या वाली जगह पर पहुंच कर पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सिम ने कहा, “रीक्रिएशन बहुत सफल रहा. अब हमें बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल गई है. एसपी विवेक सिम ने आगे बताया कि SIT ने आज कई जगहों का दौरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने यह कैसे किया. हमने पार्किंग लॉट से शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने दोपहिया वाहन रखे थे. हम व्यूपॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था.

राजा पर पहला वार विशाल ने दूसरा आनंद ने तो तीसरा आकाश ने कियाः एसपी

ईस्ट खासी हिल्स एसपी ने आगे बताया कि राजा रघुवंशी ने 3 वार किए, पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया. जांच के क्रम में हमने यह पाया कि एक और चाकू अभी भी बरामद किया जाना है. आरोपियों ने फिर से बताया कि उन्होंने चाकू कैसे फेंका? SDRF दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रहा है.

पुलिस ने यह भी बताया कि हमने पता लगाया है कि राजा के मोबाइल का क्या हुआ? एसपी ने बताया कि राजा की हत्या के बाद सोनम ने और फिर विशाल ने उसके मोबाइल को क्षतिग्रस्त किया.

जांच सिर्फ लव ट्रांयगल तक ही सीमितः एसपी

एसपी ने बताया कि सीन रिक्रिएट के दौरान आज यह पूरी घटना दोहराई गई. यह भी दोहराया गया कि हत्या के बाद आरोपी वहां से कैसे भागे. साथ ही पुलिस ने यह भी जांच सिर्फ लव ट्रांयगल तक ही सीमित नहीं है. सोनम का परिवार भी जांच के दायरे में है. एसपी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. सोनम के परिवार से भी पूछताछ की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

आकाश, विशाल और आनंद ने मिलकर राजा की लाश को खाई में फेंका

पुलिस ने यह भी बताया कि राजा की हत्या के बाद आकाश, विशाल और आनंद ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका. पुलिस ने यह भी बताया कि मर्डर वेपन को रिकवर किया गया है. आज मौसम खराब होने के कारण जांच में कुछ दिक्कत आई. एसपी ने बताया कि कल हमारी टीम फिर से घटनास्थल पर जाएगी.

राजा के सिर में जख्म के दो निशान, हत्या के समय पत्नी सामने ही थी

एसपी ने यह भी बताया कि राजा के सिर में जख्म के दो निशान थे. पुलिस ने बताया कि शक से बचने के लिए राज कुशवाहा इंदौर में ही रहा. यह उसकी सोची-समझी साजिश थी कि वो वहीं रहे. पुलिस ने यह भी बताया कि राजा की हत्या से किसे फायदा, इसकी भी जांच होगी. पुलिस ने यह भी बताया कि राजा की हत्या के समय सोनम वहीं सामने ही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में, सोनम के परिवार के करेगी पूछताछ

मेघालय पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि राजा की मौत तेजधार हथियार के वार से हुई है. मौत की वजह प्रेम प्रसंग है. सोनम के परिवार के बारे में पूछे जाने पर शिलॉग पुलिस ने बताया कि हमारी टीम वहां (इंदौर) है. उनसे सवाल पूछे जाएंगे. काफी और भी ऐंगल हैं, जिनको लेकर सोनम के घरवालों से सवाल पूछे जाने हैं.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!