एयर इंडिया के विमान में फिर आई खराबी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट वापस लौटी

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया के विमान में एक बार फिर खराबी आई है। हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान पायलट ने इंजन में गड़बड़ी महसूस की और एयरपोर्ट से संपर्क करने के बाद यह फ्लाइट वापस हांगकांग लौट गई। एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 के दौरान विमान में तकनीकी गड़बड़ी होने के बाद इसे बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया। जिस विमान में खराबी आई है, वह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। हाल ही में अहमदाबाद में क्रैश होने वाला विमान भी बोइंग 787-8 ही था। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों की जांच भी हुई और अब एक और विमान में गड़बड़ी देखने को मिली है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी विमान है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर लंबी दूरी वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किया जाता है। इस विमान में 2-क्लास कॉन्फिगरेशन है, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 सीटें और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें हैं। हालांकि, जरूरत के हिसाब से एयरलाइन इसमें बदलाव कर सकती हैं।

बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर की खासियत?

787-8 ड्रीमलाइनर का मूल मॉडल है। यह कम फ्यूल का इस्तेमाल करता है और लंबी दूरी के सफर के हिसाब से बनाया गया है। इसमें यात्रियों की सहूलियत से लेकर फ्यूल की खपत और विमान की टंकी को भी लंबी दूरी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस विमान में दो इंजन हैं। वजन कम रखने के लिए इस विमान का 50 फीसदी हिस्सा कई मिश्रित चीजों से बनाया गया है। यह पहला विमान है, जिसे बनाने में मिश्रित सामग्री का उपयोग हुआ है। यह प्लेन एक बार में 8,500 समुद्री मील तक की दूरी तय कर सकता है।

अहमदाबाद में क्या हुआ?

12 जून को एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना हुआ और उड़ान भरने के कुछ सेकेंड के अंदर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे। विमान लंदन जा रहा था। यह प्लेन एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराया। इस हादसे में प्लेन में सवार एक व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी की मौत हो गई। जिस इमारत से विमान टकराया था, उसमें मौजूद लोग भी मारे गए। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इसी हादसे में मारे गए।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!