ADEO परीक्षा में नहीं बैठ पाए कई अभ्यर्थी, अव्यवस्था का आरोप

रायपुर – व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोलंबिया कॉलेज, रायपुर में बनी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. रविवार को आयोजित इस परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र की गलत लोकेशन और प्रबंधन की लापरवाही के कारण दर्जनों अभ्यर्थी समय पर केंद्र तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा.

अभ्यर्थी रवि कुमार साहू ने बताया कि परीक्षा केंद्र शहर से दूर आउटर इलाके में बनाया गया, जबकि रविवार होने के कारण शहर के सभी कॉलेजों में छुट्टी थी और वहां केंद्र बनाए जा सकते थे. उन्होंने सवाल उठाया, “शहर के अंदर सभी व्यवस्थाएं होने के बावजूद आउटर में केंद्र क्यों बनाया गया?”

कई अभ्यर्थियों ने बताया कि कोलंबिया कॉलेज गूगल मैप पर सही लोकेशन में नहीं दिख रहा था. विधानसभा के मुख्य मार्ग पर स्थित इस कॉलेज को ढूंढने में अभ्यर्थियों को एक-एक घंटे तक भटकना पड़ा. गूगल मैप और पूछताछ के सहारे केंद्र तक पहुंचने की कोशिश करने वाले कई विद्यार्थी समय पर नहीं पहुंच सके.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!