Israel Iran War: इजरायल ने उड़ा दिया ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय, किए ताबड़तोड़ हमले

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग ने भयानक रूप ले लिया है। दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे के महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच इजरायल ने ईरान में बड़ा हमला कर दिया है। ताजा किए गए हमलों में इजरायल की सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय ही उड़ा दिया है। इतना ही नहीं इजरायल की ओर से ईरान कई अन्य बेहद अहम ठिकानों पर भी अटैक किया गया है।

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने यह भी कहा कि उसने तेहरान के आसपास ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी साइटों को भी टारगेट किया है। इजरायल का कहना है कि ये साइटें ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित थीं।

ईरान के ऑयल डिपो पर हुआ हमला

इजरायल ने ईरान के ऑयल डिपो पर भी हमला किया है। ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक इजरायल ने तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत 150 से ज्यादा ठिकानों को हिट किया है। पिछले 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों में 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर्स शामिल हैं। घायलों की तादाद 300 से ज्यादा बताई जा रही है।

‘तेहरान अब सुरक्षित नहीं’

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि अगर ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान जल जाएगा। इजरायली रक्षा मंत्री के बाद अब इजरायल रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तेहरान अब सुरक्षित नहीं है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!