Air India Plane Crash – अहमदाबाद में विमान हादसे पर सीएम साय, नेता प्रतिपक्ष महंत ने जताया दुख

रायपुर – CM साय ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुःख जताया है, X पोस्ट में सीएम ने कहा, इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, परिजनों के दुख में सहभागी हूँ। बता दें कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मेघानीनगर में आज दोपहर एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मिले इनपुट के अनुसार,इसमें 242 यात्री सवार थे। एयर इंडिया के विमान के साथ यह हादसा तब हुआ,जब वह पैसेंजर्स को लेकर टेक ऑफ करने वाला था। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के दौरान प्लेन दीवार से टकरा गया जिसके बाद उसमें भंयकर आग लग गई। विमान में कुल 230 में से 169 भारतीय पैसेंजर थे,वहीं 53 ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। कनाडा से 1 और पुर्तगाल से 7 यात्री सवार थे। प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे। पायलट और बाकी क्रू मिलाकर 242 लोग सवार थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक,यह एयर इंडिया का विमान बोइंग 787 था। इसकी उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से गैटविक थी। विमान में सवार 242 यात्रियों में से पायलट 2,केबिन क्रू: 10 और यात्री 230 थे जो कुल 242 होते हैं। कैप्टन सुमीत सभरवाल LTC को 8,200 घंटे का अनुभव है तो वहीं फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर को 1,100 घंटे का अनुभव है। संपर्क के लिए 011-24610843 | 9650391859 नंबर जारी किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!