Chhattisgarh – 5 आईएएस अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, रोहित यादव को संस्कृति, चंदन कुमार होंगे NRDA के नए सीईओ, देखिए आदेश-

रायपुर – राज्य शासन ने 5 आईएएस अफसरों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिया है. ऊर्जा सचिव डॉक्टर रोहित यादव को शासन ने पयर्टन एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंध के साथ-साथ जीएडी का प्रभार संभाल रहे अविनाश चम्पावत को जन शिकायत की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

आवास एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहे अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यक कर ( पंजीयन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता के पोर्टफोलियो में श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार जोड़ा गया है. एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से चंदन कुमार को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी मौजूदा जिम्मेदारी बनी रहेगी.

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2003 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश चंपावत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2006 बैच के आईएएस अफसर अंकित आनंद को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2007 बैच के आईएएस अफसर हिमशिखर गुप्ता को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा गृह, जेल एवं श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कुमार को सीईओ एनआरडीए बनाया गया है.

देखें आदेश –

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!