राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में नहाने गए थे 11 बच्‍चे, 8 की डूबने से मौत

टोंक: राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बनास नदी पर बने फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 8 युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. 11 युवक नदी में नहाने गए थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पुराने फ्रेजर ब्रिज के पास युवक नदी में नहा रहे थे. अचानक गहराई में जाने से एक के बाद एक सभी युवक डूबने लगे.

स्थानीय लोगों की मदद से कुछ युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. टोंक सआदत अस्पताल में घायल युवकों का इलाज जारी है. अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर कोहराम मचा हुआ है. प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत व रेस्क्यू जारी है. मृतक सभी जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बनास नदी में डूबे सभी मृतक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो सभी दोस्‍त हैं. ये सभी दोस्‍त मिलकर पिकनिक मनाने आए थे. इस दौरान ही ये हादसा हो गया, क्‍योंकि इन्‍हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वहां गहराई कितनी है. ऐसे में जब एक युवक डूबने लगा, तो एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में कई युवक पानी में डूब गए. 3 युवक अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!