CG Crime News : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी का झूठा वादा कर के नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. पूरा मामला लुन्ड्रा थाना का है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग एक साल पहले नाबालिग लड़की और ससौली गांव  निवासी युवक की मुलाकात हुई. दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. आरोपी अरुण कुमार ने नाबालिग को साथ में शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. साल 2024 के जुलाई में घटना को अंजाम दिया गया.

थाना लुंड्रा में प्रार्थिया ने 3 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी ने आरोपी को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूल किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 65(1) बी. एन. एस. और पोकसो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!