देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 276 नए केस, 7 मरीजों की मौत

नई दिल्ली – देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 4302 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और गुजरात में 64-64 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस सामने आए हैं. ये सभी मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 16 और राजस्थान में 15 केस मिले हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोविड-19 की मौत हुई है. एक 22 साल की लड़की की दिल्ली में मौत हुई है. महाराष्ट्र में 4 मौत हुई है, एक 55 का पुरुष, दूसरा 73 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति, तीसरा 23 साल की लड़की और चौथा 27 साल के युवक की मौत हुईं है.

तमिलनाडु में 76 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. गुजरात में भी एक मौत हुई है. 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 44 लोगों की मौत हुईं है.

किस राज्य में कितने एक्टिव केस, जानें

राज्यएक्टिव केस
केरल1373
महाराष्ट्र510
दिल्ली457
गुजरात461
पश्चिम बंगाल432
कर्नाटक324
तमिलनाडु216
उत्तर प्रदेश201
राजस्थान90
पुडुचेरी22
आंध्र प्रदेश31
हरियाणा51
मध्य प्रदेश22
ओड़िशा18
झारखंड9
गोवा8
जम्मू-कश्मीर6
छत्तीसगढ़15
पंजाब12
असम8
बिहार22
सिक्किम4
तेलंगाना3
उत्तराखंड2
मिजोरम2
चंडीगढ़2
Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!