13 July 2025 Rashifal : 13 जुलाई राशिफल, पंचक और शनि वक्री के योग में कौन चमकेगा, किसे रहना होगा सतर्क

रविवार, 13 जुलाई 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से खास है। आज से पंचक की शुरुआत और शनि वक्री का योग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए नई संभावनाएं और कुछ के लिए चुनौतियों का संकेत दे रहा है। शुभ योगों में दिन की शुरुआत करें और फैसले सोच-समझकर लें।

Archana
Highlights
  • तुला, मिथुन, कर्क राशि को सावधानी बरतने की ज़रूरत – मानसिक व आर्थिक दबाव संभव।
  • वृष, कन्या, मीन राशि के लिए दिन लाभकारी – निवेश से रिटर्न और सकारात्मक समाचार मिल सकते हैं।
  • शनि वक्री + पंचक योग – आध्यात्मिक गतिविधियों व आत्मविश्लेषण के लिए अनुकूल समय।

रायपुर| 13 July 2025 Rashifal : रविवार का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष है। आज से पंचक की शुरुआत हो रही है और शनि भी वक्री अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं। श्रावण मास की तृतीया तिथि, प्रीति योग और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग कुछ राशियों के लिए लाभ का द्वार खोल रहा है, तो वहीं तीन राशियों को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है — क्योंकि चूक हो सकती है भारी।

इस दिन की चाल और शुभ मुहूर्त समझना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ें। आइए जानें, किस राशि के लिए ये रविवार बना है खास और कौन-सी राशि वाले रखें थोड़ा धैर्य।

इसे भी पढ़ें : SBI Recruitment 2025: जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और AVP के पदों पर वैकेंसी, सैलरी 1 करोड़ तक

आज का लकी कलर और नंबर राशिनुसार:

राशिशुभ रंगशुभ अंक
मेषहरा04
वृषगोल्डन09
मिथुननीला04
कर्कलाल01
सिंहपीला03
कन्यासिल्वर02
तुलामैजेंटा08
वृश्चिकनीला05
धनुभूरा06
मकरकाला07
कुंभनारंगी01
मीनसफेद09

सावधान रहें ये 3 राशियां – हो सकता है आर्थिक या मानसिक नुकसान:

तुला राशि: ऑफिस में विरोधियों की साजिश से अलर्ट रहें। गाड़ी चलाते वक्त सावधानी ज़रूरी।

मिथुन राशि: जरूरी डॉक्यूमेंट्स की अनदेखी भारी पड़ सकती (13 July 2025 Rashifal)है, बॉस की नजरों में आ सकते हैं।

कर्क राशि: जल्दबाजी में लिया गया फैसला उल्टा पड़ सकता है, बिना सलाह के कोई शुरुआत न करें।

आज किस राशि का सितारा बुलंदी पर है?

वृष, कन्या, मीन राशि के जातकों को आज मिल सकता है लाभ, पुराना निवेश देगा रिटर्न।

मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन नए कॉन्टैक्ट और इनकम में ग्रोथ लेकर आएगा।

इसे भी पढ़ें : Animal Friendly City: बेंगलुरु में 5000 स्ट्रीट डाग्स को मिलेगा चिकन राइस, BBMP की अनोखी स्कीम, जानिए और क्या है खास

आज के Top Tips for All Zodiac Signs:

सोच-समझकर लें निर्णय

अपनी चीजें संभालकर रखें

पार्टनर से ओपन कम्युनिकेशन (13 July 2025 Rashifal)रखें

पैसों के मामलों में जल्दबाज़ी न करें

आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लें

आज का पंचांग (13 July 2025):

तिथि: श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया

योग: प्रीति (शाम 6:01 तक)

नक्षत्र: धनिष्ठा (कल सुबह 6:49 तक)

शनि वक्री: आज प्रातः 4:08 से

पंचक प्रारंभ: आज से

Share This Article
error: Content is protected !!